जयपुर. प्रदेश में एक तरफ कोरोना संक्रमण के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे है, तो वहीं दवाई और ऑक्सीजन की कमी के कारण मरीजों की मौत हो रही है. बढ़ते संकट के बीच सीएम अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार से एक बार फिर अपील की है. सीएम गहलोत ने कहा कि राजस्थान को केन्द्र सरकार की मदद की दरकार है. ऑक्सीजन और दवाइयों की कमी बेहद व्यथित करने वाली है.
पढ़ें- ETV Bharat की खबर का असर : लिक्विड ऑक्सीजन का टैंकर पहुंचा बाड़मेर, रिफाइनरी में बंद पड़े 3 प्लांट होंगे शुरू
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि हमारा प्रयास है कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर कोविड महामारी का मुकाबला करें. ऑक्सीजन और दवाइयों की कमी बेहद व्यथित करने वाली है. उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की है कि अन्य राज्यों और विदेशों से मदद लेकर राजस्थान एवं अन्य राज्यों की भी सहायता करें.
राजस्थान में करीब 1 लाख 70 हजार एक्टिव केस हैं. मानकों के अनुसार करीब 12 फीसदी मरीजों को ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है यानी राजस्थान में करीब 20,400 मरीजों को आज ऑक्सीजन की आवश्यकता है. वर्तमान समय में राजस्थान में करीब 201 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की कमी है. राज्य में संक्रमित केस देश के कुल संक्रमितों का 5 फीसदी है, लेकिन ऑक्सीजन आवंटन सिर्फ 1.6 फीसदी है.
सीएम गहलोत ने कहा कि प्रदेश को एक सप्ताह के अंदर ही कुल 550 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आवश्यकता होगी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने बेहतर प्रबंधन की दृष्टि से ऑक्सीजन और दवाइयों का कंट्रोल अपने हाथ में ले लिया है, लेकिन राज्य यदि एक-दूसरे की मदद करना चाहते हैं तो भारत सरकार की देखरेख में उन्हें इसकी छूट दी जाए. प्रदेश में एक्टिव केसेज की गणना के आधार पर आज प्रदेश को 466 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आवश्यकता है, लेकिन सिर्फ 265 मीट्रिक टन ऑक्सीजन ही मिल पा रही है.
पढ़ें- COVID-19 : जानें राजस्थान के सभी जिलों में कितने खाली बचे हैं ऑक्सीजन बेड, ICU और वेंटिलेटर्स
गहलोत ने कहा कि हम केंद्र सरकार से फिर अपील करते हैं कि राजस्थान की सहायता करें. राजस्थान को केंद्र सरकार की मदद की दरकार है. बता दें, राजस्थान में ऑक्सीजन और दवाई की कमी की वजह से लगातार अस्पतालों में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सूत्रों की मानें तो ऑक्सीजन के अभाव में कई अस्पतालों में लोगों की जान जा रही है, लगातार ऑक्सीजन की कमी जैसे हालातों को लेकर भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत काफी ज्यादा विचलित हैं. यह वजह है की सीएम गहलोत ने एक बार फिर केंद्र सरकार से ऑक्सीजन और दवाइयां उपलब्ध कराने की मार्मिक अपील की है.