राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

CM गहलोत ने लोगों से की लॉकडाउन के नियमों की पालना करने की अपील, केंद्र सरकार पर भी साधा निशाना - Jaipur News

सीएम अशोक गहलोत ने शनिवार को जनता से प्रदेश में सोमवार से लगने वाले लॉकडाउन के नियमों की पालना करने की अपील की है. साथ ही उन्होंने लॉकडाउन को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है.

CM Ashok Gehlot tweet,  Appeal to follow lockdown rules
सीएम अशोक गहलोत

By

Published : May 8, 2021, 3:48 PM IST

जयपुर. प्रदेश में सोमवार से लगने वाले लॉकडाउन से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेशवासियों से अपील की है. सीएम गहलोत ने कहा कि लोग लॉकडाउन के नियमों की पालना कर कोरोना की चेन को तोड़ने में प्रदेसवासी की मदद करें. उन्होंने ग्रामीण इलाकों में कोरोना महामारी के बढ़ते आंकड़ों पर भी चिंता जाहिर की.

सीएम अशोक गहलोत ट्वीट

पढ़ें- राजेंद्र राठौड़ ने CM गहलोत को लिखा पत्र, आयुर्वेद अस्पतालों को कोविड अस्पताल बनाने की मांग

केंद्र सरकार पर साधा निशाना

गहलोत ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में भी कोरोना की भयावह स्थिति होती जा रही है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन का निर्णय पूर्व की भांति केंद्र सरकार को लेना चाहिए था, लेकिन केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को इसके अधिकार दिए हैं, जिससे मजदूरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

सीएम गहलोत ने कहा कि आप सभी को विदित है कि कोरोना महामारी से देश के हालात भयावह बनते जा रहे हैं. इस स्थिति में संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन की पहले से अधिक आवश्यकता है. केंद्र सरकार ने इसका फैसला सभी राज्यों पर छोड़ दिया है. उन्होंने कहा कि ये फैसला केंद्र सरकार के स्तर पर होना चाहिए था, जिससे मजदूरों सहित आम लोगों को कम से कम तकलीफ हो और साथ में राज्यों के बीच बेहतर समन्वय हो सके.

उन्होंने कहा कि आज तमिलनाडू, केरल, महाराष्ट्र, हरियाणा, कर्नाटक, दिल्ली समेत कई राज्य एक के बाद एक लॉकडाउन लगाते जा रहे हैं. कई राज्य दूसरे राज्यों के नागरिकों की एंट्री बंद कर रहे हैं. हमने भी सोमवार से प्रदेश में सख्त लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि इस बार ग्रामीण क्षेत्रों और युवाओं में कोविड का संक्रमण तेज गति से फैल रहा है. इस संक्रमण को काबू करने के लिए सोमवार से प्रदेशभर में 15 दिन के लिए सख्त लॉकडाउन लागू रहेगा.

पढ़ें- दो राहत भरी खबरें : राजस्थान को अब हर महीने मिलेंगे 8 लाख 40 हजार रेमडेसिविर, रूस से आए 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

गहलोत ने कहा कि हम सभी का यह कर्तव्य बनता है कि हम अपना नागरिक धर्म निभाएं और इस लॉकडाउन का पूरी तरह से पालना करें. जिससे राजस्थान को कोविड संक्रमण से बचाया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि अभी तक जनता के सहयोग से राजस्थान अन्य राज्यों की तुलना में बेहतर स्थिति में है. उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश की जनता सरकार का साथ देगी तो राजस्थान जल्द कोरोना को हरा पाएगा.

बता दें, प्रदेश की गहलोत सरकार ने 10 मई सुबह 5 बजे से 24 मई सुबह 5 बजे तक प्रदेश में सख्त लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है. इस लॉकडाउन के दौरान किसी भी व्यक्ति को बिना किसी जरूरी काम के घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी. कोई भी व्यक्ति एक शहर से दूसरे शहर और एक गांव से दूसरे गांव भी नहीं जा सकेगा. सरकार की ओर से दिए गए फैसले के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेशवासियों से सख्त लॉकडाउन के नियमों की पालना करने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details