राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना की दूसरी लहर खतरनाक, कोविड प्रोटोकॉल की पालना करें: CM गहलोत - COVID-19

सीएम अशोक गहलोत ने प्रदेशवासियों से कोविड प्रोटोकॉल की पालना करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर की भयावहता से बचने के लिए सब पहले की तरह एकजुट हो जाएं.

Covid Protocol Cradle,  CM Ashok Gehlot
सीएम अशोक गहलोत

By

Published : Apr 15, 2021, 3:33 PM IST

जयपुर.कोरोना के बढ़ते आंकड़ों के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर प्रदेशवासियों से कोरोना हेल्थ प्रोटोकॉल की पालना करने की अपील की है. सीएम गहलोत ने ट्वीट करते हुए कहा है कि कोरोना के मौजूदा हालातों को देखते हुए सख्ती बरतने की आवश्यकता नहीं पड़े. हम सबको कोरोना की दूसरी लहर की भयावहता से बचने के लिए पहले की तरह एकजुट हो जाना चाहिए.

सीएम अशोक गहलोत का ट्वीट

पढ़ें- कोरोना का असर : राज्य सरकार का बड़ा फैसला, 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना वैक्सीन को लेकर कहा कि जैसे-जैसे केन्द्र सरकार वैक्सीन की सप्लाई करेगी वैक्सीन का कार्यक्रम चलता रहेगा. गहलोत ने कहा कि उम्मीद करते हैं कि सभी की भावना के अनुरूप अब आमजन मास्क लगाएंगे, सोशल डिस्टेंसिंग रखेंगे और हाथ धोते रहेंगे. बढ़ते हुए कोरोना पर काबू पाने के लिए कोविड प्रोटोकॉल की सख्ती से पालना करने के अलावा अब कोई विकल्प नहीं है.

गहलोत ने कहा कि बुधवार को विभिन्न राजनीतिक दलों, धर्मगुरुओं, विशेषज्ञों, सामाजिक, कर्मचारी, व्यपारी, उद्यमी और मजदूर संगठनों के साथ की गई वीसी में सभी ने राय रखी कि कोविड से निपटने के लिए सख्ती करना आवश्यक है. सभी के सुझावों के अनुरूप राज्य सरकार ने कड़े कदम उठाने का फैसला किया है.

पढ़ें- Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना के 6200 नए मामले आए सामने, 29 की मौत

बता दें, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजनीतिक दलों और धर्मगुरुओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा की और उसके बाद कोरोना हेल्थ प्रोटोकॉल के लिए नई गाइडलाइन जारी की है. नई गाइडलाइन के तहत प्रदेश में शाम 6 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू का निर्णय लिया गया है.

इसके साथ ही स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान, स्विमिंग पूल, जिम और रेस्टोरेंट को कोरोना गाइडलाइन के निर्देशों की पालना करने के लिए निर्देशित किया गया है. गहलोत सरकार ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को भी आगामी आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया है.

दरअसल, राजस्थान में कोरोना की दूसरी लहर का कहर चरम पर है. जिसके चलते बुधवार को प्रदेश में कोरोना से संक्रमति 6,200 नए पॉजिटिव केस सामने आए. बीते 24 घंटों में कुल 29 लोगों ने कोरोना के कारण दम तोड़ा है. राज्य चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट में बुधवार तक 3,008 मौत का आंकड़ा पहुंच गया है. राजस्थान में कुल 75,24,365 सैंपल लिए गए. जिसमें से अब तक कुल पॉजिटिव की संख्या 3,81,292 पर पहुंच चुकी है. वहीं अब प्रदेश में कुल 44,905 केस एक्टिव है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details