जयपुर. प्रदेश में बिजली संकट के बीच सीएम अशोक गहलोत ने प्रदेशवासियों से बिजली बचत को लेकर अपील की है. गहलोत ने कहा कि बिजली का सीमित और विवेकपूर्ण इस्तेमाल करें. जो बिजली उपकरण काम नहीं आ रहे हैं, उन्हें बंद रखें और बिजली बचाएं.
पढ़ें- बिजली संकट में मिली थोड़ी राहत, कोल इंडिया से मिलने लगा 20 रैक कोयला
सीएम गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि प्रदेश ही नहीं, पूरा देश इस समय भयंकर बिजली संकट से जूझ रहा है. राजस्थान भी इससे अछूता नहीं ह. मौसम तंत्र के परिवर्तन से बिजली की मांग अधिक हो गई है. मांग और आपूर्ति में अंतर बढ़ा है. राज्य सरकार कोयले की आपूर्ति बढ़ाने हेतु निरंतर केंद्र सरकार के संपर्क में है ताकि बिजली उत्पादन सुचारू रूप से चल सके और लोगों को निर्बाध बिजली सप्लाई मिल सके.
गहलोत ने अपील करते हुए कहा कि बिजली का सीमित और विवेकपूर्ण इस्तेमाल करें. जो बिजली उपकरण काम नहीं आ रहे हैं, उन्हें बंद रखें और बिजली बचाएं. गहलोत ने अपनी अपील के साथ विश्वव्यापी बिजली संकट को लेकर भी एक बड़ा ज्ञापन जारी किया. जिसमें उन्होंने कहा कि किस तरीके से चीन, यूरोप, यूके, लेबनान सहित तमाम देशों में बिजली क संकट लगातार बढ़ रहा है,
सीएम गहलोत ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कोयल के दामों में 3 गुना अधिक उछाल आ गया है. कई देशों की सरकारों ने कह दिया है कि बिजली की भारी किल्लत है. राजस्थान की सरकार लगातार बिजली की उपलब्धता सुचारू रखने के लिए प्रयास कर रही है.
CM गहलोत ने यह की अपील