जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को विधानसभा में वित्त एवं विनियोग विधेयक पर चर्चा के दौरान कई नई घोषणाएं की. प्रदेश में 1 मई से राजस्थान के प्रत्येक व्यक्ति के लिए मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना शुरू करने की घोषणा की गई. साथ ही प्रदेश में समता एक्सप्रेस वाहनों की घोषणा की गई.
पढ़ें- अशोक गहलोत ने राज्यों को 50% आरक्षण की सीमा से छूट देने की वकालत की
वहीं, मुख्यमंत्री ने बड़ी घोषणा करते हुए प्रदेश में उच्च माध्यमिक स्तर के विद्यालयों में 11वीं और 12वीं कक्षा में 500 से अधिक छात्राएं अध्ययनरत होने पर उस विद्यालय को क्रमोन्नत करते हुए कन्या महाविद्यालय स्थापित करने की भी घोषणा की. EWS आरक्षण में भी अन्य वर्गों के समान आयु सीमा और फीस में छूट प्रदान करने की घोषणा मुख्यमंत्री ने सदन में की.
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य
- 'मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना' को मजदूर दिवस 1 मई 2021 से लागू कर प्रदेश के समस्त परिवारों को 5 लाख रुपए प्रतिवर्ष तक कैशलेस चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी. इस योजना के अंतर्गत 1 अप्रैल 2021 से वर्तमान में पात्र (NFSA/SECC) लाभार्थियों के अतिरिक्त शेष परिवारों का रजिस्ट्रेशन प्रारंभ किया जाएगा.
- प्रदेश के दूरस्थ इलाकों तक चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार हेतु Local Entrepreneurs को जोड़ते हुए उप स्वास्थ्य केन्द्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर TCLE-consultation OPD सेवाएं प्रदान की जाएंगी.
- प्रदेश के जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर, बीकानेर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, झालावाड़, बारां और भरतपुर के दूरस्थ क्षेत्रों में चयनित खंडों पर मातृत्व संबंधी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए 100 ममता एक्सप्रेस वाहनों का संचालन किया जाएगा.
- प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के आधारभूत ढांचे को मजबूत करने के लिए सांकड़ा, जैसलमेर में उप स्वास्थ्य केंद्र खोला जाएगा.
- पावटा (आहोर)-जालोर, समरा-हम्मीरपुरा (थानागाजी)-अलवर, गोहड़ का तला, बाछड़ाऊ (चौहटन)-बाड़मेर, गढ़मोरा (नादौती), निसूरा (टोडाभीम)-करौली, वाना (भीण्डर)-उदयपुर, खेरली (राजाखेड़ा)-धौलपुर, कीतासर (श्रीडूंगरगढ़)-बीकानेर, पाटन (कुशलगढ़)-बांसवाड़ा, जाटौली रथवान (सेवर)-भरतपुर और आसलपुर एवं बिलोंची-जयपुर के उप स्वास्थ्य केन्द्रों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में क्रमोन्नत किया जाएगा.
- बलाऊ जाटी (कल्याणपुर) खोखसर, बोडवा (गिड़ा)-बाड़मेर, मीना सीमला (सिकराय)-दौसा, घुमनसरकला (पिलानी), गोठडा (खेतड़ी)-झुंझुनू, पड़ासला (बापिणि)-जोधपुर, दौलतपुरा, रघुनाथगढ़ (पिपराली)-सीकर, सेमलपुर-चित्तौड़गढ़ और बूढ़ी बावल (किशनगढ़ बास)-अलवर में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोले जाएंगे.
- इसरोदा (तिजारा)-अलवर, भगवानपुरा (माण्डल)-भीलवाड़ा, भिलुड़ा (सागवाड़ा)-डूंगरपुर, अवार (कुम्हेर)-भरतपुर और इस्लामपुर-झुंझुनू के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में क्रमोन्नत किया जाएगा.
- सालावास-जोधपुर, पोकरण-जैसलमेर, मकराना, परबतसर नागौर, बाली-पाली, भिवाड़ी, बहरोड़-अलवर और मांगरोल-बारां के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को उप जिला चिकित्सालयों में क्रमोन्नत किया जाएगा.
- आयुर्वेद चिकित्सालय, नोखा-बीकानेर को 'ए' श्रेणी चिकित्सालय में क्रमोन्नत किया जाएगा.
शिक्षा एवं उच्च शिक्षा
- आगामी वर्ष में प्रदेश में उच्च माध्यमिक स्तर के विद्यालयों में 11वीं और 12वीं कक्षा में 500 से अधिक छात्राएं अध्ययनरत होने पर उस विद्यालय को क्रमोन्नत करते हुए कन्या महाविद्यालय स्थापित किया जाएगा.
- हदां (कोलायत ) बीकानेर, खमनोर (नाथद्वारा) राजसमंद, रैणी-अलवर, बसवा (बांदीकुई)-दौसा, नोखड़ा ( गुढ़ामालानी)-बाड़मेर और ऋषभदेव (खैरवाड़ा)-उदयपुर में राजकीय महाविद्यालय और नोखा- बीकानेर में कन्या महाविद्यालय खोले जाएंगे. साथ ही राजकीय महिला महाविद्यालय, मगरा पूंजला-जोधपुर में भवन निर्माण किया जाएगा.
- जोधपुर, कोलायत-बीकानेर, बिलाडा-जोधपुर व सपोटरा-करौली के राजकीय महाविद्यालयों को स्नातक (यूजी) से स्नातकोत्तर (पीजी) में क्रमोन्नत किया जाएगा.
- प्रदेश के महाविद्यालयों में संकाय एवं नये विषय प्रारंभ किए जाएंगे. जो इस प्रकार है:
- राजकीय महिला महाविद्यालय, पोकरण-जैसलमेर में विज्ञान संकाय,
- राजकीय महाविद्यालय, सपोटरा करौली में विज्ञान व कृषि संकाय,
- राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बालोतरा-बाड़मेर में स्नातक स्तर पर विज्ञान संकाय, कला संकाय में हिन्दी साहित्य एवं समाजशास्त्र विषय व स्नातकोत्तर स्तर पर भूगोल एवं इतिहास विषय,
- डूंगर महाविद्यालय बीकानेर में स्नातक स्तर पर संगीत व गृह विज्ञान विषय,
- नाथद्वारा पी.जी. कॉलेज में भूगोल विषय व महिला कॉलेज में अंग्रेजी साहित्य विषय,
- राजकीय महाविद्यालय बयाना-भरतपुर में विज्ञान संकाय,
- राजकीय महाविद्यालय बौंली (बामनवास)- सवाई माधोपुर व
- दूदू-जयपुर में वाणिज्य संकाय,
- राजकीय महाविद्यालय, बस्सी-जयपुर में कला संकाय में समाजशास्त्र, राजनीति विज्ञान एवं संस्कृत विषय,
- राजकीय कन्या महाविद्यालय सादुलशहर-श्रीगंगानगर में स्नातकोत्तर स्तर पर राजनीतिक विज्ञान, इतिहास तथा पंजाबी विषय, तथाराजकीय महाविद्यालय, जैसलमेर में स्नातकोत्तर हेतु वाणिज्य (व्यवसायिक प्रशासन) विषय व महिला महाविद्यालय, जैसलमेर में स्नातकोत्तर में समाजशास्त्र विषय प्रारंभ किये जायेंगे.
- राजकीय बालिका विद्यालय, धोद-सीकर में छात्रावास बनाया जाएगा.
- वल्लभनगर-उदयपुर में राजकीय विद्यालय को अंग्रेजी माध्यम में परिवर्तित करते हुए छात्रावास बनाया जायेगा. इस पर 5 करोड़ रुपए का व्यय होगा.
- भुसावर-भरतपुर, डूंगरपुर, भरतपुर, नारायणपुर (बानसूर) अलवर तथा गंगरार (बेगू)-चित्तौड़गढ़ में छात्रावास खोले जायेंगे.
- प्रदेश के 34 राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालयों को राजकीय प्रवेशिका विद्यालयों में क्रमोन्नत किया जाना प्रस्तावित है.
- प्रदेश के ऐसे क्षेत्रों में जहां उर्दू भाषा का अधिक प्रचलन है, छात्र-छात्राओं को सुव्यवस्थित तरीके से उर्दू भाषा के अध्ययन की सुविधा उपलब्ध करवायी जायेगी. इसके लिए राज्य स्तर पर शिक्षा निदेशालय के अंतर्गत उर्दू शिक्षण प्रकोष्ठ की स्थापना की जाएगी.
- जिन क्षेत्रों में प्राथमिक स्तर तक 20 छात्र-छात्राएं उर्दू में शिक्षा प्राप्त करने हेतु नामांकित होंगे, वहां प्राथमिक विद्यालयों में उर्दू अध्यापक का पद सृजित किया जायेगा.
- छठवीं और उससे उच्च कक्षाओं में 10 से अधिक विद्यार्थी होने पर उर्दू शिक्षक की पूर्ववत व्यवस्था जारी रखते हुए उर्दू शिक्षकों के सृजित 444 पदों को बढ़ाकर 1 हजार किया जाना प्रस्तावित है.
कृषि
- उर्वरकों की समय पर उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए 2 लाख टन यूरिया और एक लाख टन डीएपी के अग्रिम भंडारण हेतु 20 करोड़ रुपए का प्रावधान किया जाएगा.
- किसानों को मण्डी प्रांगण में कृषि जिन्सों के विक्रय हेतु प्रोत्साहन स्वरूप पूर्व में संचालित 'कृषक उपहार योजना को संशोधित स्वरूप में पुनः प्रारंभ किया जायेगा. इस योजनान्तर्गत मण्डी स्तर पर प्रत्येक 3 महीने में 50 हजार रुपये, खण्ड स्तर पर प्रत्येक 6 माह में 1 लाख रुपये एवं राज्य स्तर पर प्रत्येक वर्ष में 5 लाख रुपये के नगद पुरस्कार दिये जायेंगे.
- रूपनगढ़-अजमेर में नवीन कृषि उपज मण्डी स्थापित की जाएगी.
- पीथमपुरी (नीमकाथाना)-सीकर और झिलाई (निवाई)-टोंक में कृषि महाविद्यालय खोले जायेंगे.
पशुपालन
- पाडवा (सागवाड़ा)- डूंगरपुर में पशु चिकित्सालय खोला जायेगा. साथ ही पशु चिकित्सालय, सिनसिनी (डीग)-भरतपुर को प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय में क्रमोन्नत किया जायेगा.
जनजाति क्षेत्रीय विकास
- राज्य में डूंगरपुर, कुशलगढ़-बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ एवं उदयपुर आईटीआई परिसरों में निर्मित कौशल विकास केन्द्र के भवनों में नये Vocational Courses प्रारंभ करते हुए आईटीआई इकाइयों के रूप में विस्तार किया जायेगा.
अल्पसंख्यक
- मुख्यमंत्री मदरसा आधुनिकीकरण योजना के अंतर्गत 25 करोड़ रुपये से मदरसों की आधारभूत संरचना का विकास, कम्प्यूटराईजेशन, फर्नीचर औरअन्य सुविधाओं का विस्तार एवं सुदृढ़ीकरण प्रस्तावित है.
युवा, रोजगार एवं श्रम
- यंग इंटर्न योजना में चयन के साथ-साथ कतिपय राजकीय पदों पर कैंपस इंटरव्यू के माध्यम से नियुक्ति का प्रावधान किया जायेगा. इसी के साथ विषय-विशेषज्ञों की नियुक्ति हेतु भी खान, चिकित्सा, विश्वविद्यालय आदि के चिन्हित पदों के लिए लेटरल एंट्री का प्रावधान प्रस्तावित है, जिससे अनुभवी विशेषज्ञों का लाभ राज्य को प्राप्त हो सके.
- राशन डीलर्स के आश्रितों को अनुकंपात्मक डीलरशिप प्रदान किए जाने की शर्तें यथा-पौत्र, पौत्री और पुत्रवधू को शामिल करना एवं अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष से बढ़ाकर 55 वर्ष करना इत्यादि प्रावधान करते हुए सरलीकरण किया जाएगा.
- वर्तमान समय में भी ऐसी स्थिति देखने में आती है कि Trained Professionals एवं कामकाजी महिलायें शादी के बाद घर-परिवार संभालने के लिए काम छोड़ देती हैं. आगामी 3 वर्षों में ऐसी 15 हजार महिलाओं को पुनः जॉब दिलवाने/work from home उपलब्ध कराने की दृष्टि से निजी क्षेत्र के सहयोग से Back to Work योजना प्रारंभ की जायेगी.
- प्रदेश की NCC कैडेट वसुंधरा चौहान की ओर से पेश की गई बहादुरी की मिसाल के चलते उन्हें पुलिस में उप निरीक्षक पद पर नियुक्त किया गया है. राज्य के युवाओं को NCC की ओर प्रेरित करने के लिए NCC Training Centres का सुदृढ़ीकरण किया जायेगा. साथ ही प्रतिवर्ष NCC के 2 शिविर अनिवार्य रूप से आयोजित किये जायेंगे. इस कार्य हेतु 10 करोड़ रुपये का प्रावधान किया जाना प्रस्तावित है.
- प्रदेश के युवाओं को वैश्विक स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु तैयार करने के लिए 100 एथलिटों का कैम्प लगाकर उनमें से 20 का चयन किया जायेगा. इन चयनित 20 एथलिटों को 3 वर्ष तक CSR के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय स्तर की निःशुल्क Training दिये जाने के साथ-साथ अन्य खर्चे वहन किये जायेंगे.
- स्पोर्ट्स और अन्य चयनित क्षेत्रों में स्टार्ट अप को बढ़ावा देने के लिए प्राइवेट सेक्टर के सहयोग से चैलेंज इवेंट का आयोजन किया जायेगा. इन इवेंट्स में चयनित स्टार्टअप्स को Venture Capital और Angel Funds द्वारा स्वीकृत राशि के बराबर राज्य सरकार द्वारा Matching Share दिया जायेगा.
- केकड़ी-अजमेर में खेल स्टेडियम का निर्माण करवाया जायेगा. साथ ही बिछीवाड़ा-डूंगरपुर में मिनी स्टेडियम बनाया जायेगा.
- कानोड (वल्लभनगर)-उदयपुर, भीम-राजसमंद में आईटीआई और मण्डोर-जोधपुर में महिला आईटीआई खोले जायेंगे.
- पैक्स/लैम्प्स के कार्यों को सुगम एवं पारदर्शी बनाने हेतु चरणबद्ध रूप से इनका कंप्यूटराइजेशन किया जायेगा. इसके लिए 10 करोड़ रुपये का प्रावधान किया जायेगा.
- प्रदेश में विभिन्न सड़कों के निर्माण, रिपेयर और डामरीकरण के कार्य करवाये जायेंगे.
- राज्य में सड़क तंत्र को सुदृढ़ करने हेतु केन्द्रीय सड़क एवं आधारभूत संरचना निधि (CRIF) के अंतर्गत राज्यमार्ग एवं मुख्य जिला सड़कों के नवीनीकरण, चौड़ाईकरण एवं सुदृढ़ीकरण और उच्च स्तरीय पुल, आरओबी निर्माण हेतु लगभग 1 हजार 535 करोड़ रुपये से 1 हजार 140 किलोमीटर के कार्य करवाए जाने प्रस्तावित हैं.
- निवाई-टोंक में सार्वजनिक निर्माण विभाग का Ex.En. Office खोला जायेगा.