राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

CM गहलोत और सचिन पायलट ने राजस्थान कांग्रेस के सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को दी बधाई - sachin pilot tweet

राजस्थान में कांग्रेस की नई टीम का गठन होने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को सोशल मीडिया के जरिए बधाई दी है. बता दें कि 39 अनुभवी नेताओं केे साथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की नई टीम घोषणा हो नई है.

rajasthan news, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सचिन पायलट,  Congress Executive,  social media tweet
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने सचिन पायलट ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को दी बधाई

By

Published : Jan 7, 2021, 1:45 AM IST

जयपुर. प्रदेश में लंबे समय से चल रही सियासी उठापटक के बाद कांग्रेस कार्यकारणी की घोषणा हुई है. कांग्रेस आलाकमान की मंजूरी के बाद घोषित की गई कार्यकारिणी को बधाई और शुभकामनाएं दी जा रही है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों को सोशल मीडिया के जरिए बधाई दी है.

पढ़ें:राजस्थान कांग्रेस कार्यकारिणी की घोषणा, 7 उपाध्यक्ष, 8 महासचिव और 24 सचिव बनाए गए

सीएम अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया के जरिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी के लिए कांग्रेस प्रेसिडेंट सोनिया गांधी को धन्यवाद कहा. साथ ही नवगठित कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के नेतृत्व में सभी पदाधिकारियों कांग्रेस की नीतियों, कार्यक्रम, सिद्धांत एवं विचारधारा को गांव-गांव तक पहुंचाने में कामयाब होंगे.

वहीं, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने भी सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी हैं. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई देते हुए सचिन पायलट ने सभी को उज्ज्वल भविष्य की शुभकानाएं दीं.

पढ़ें:राजस्थान निकाय चुनाव 2021: भाजपा ने सभी 90 निकायों में नियुक्त किए चुनाव प्रभारी, देखें किसे मिली कहां की जिम्मेदारी

बता दें कि 39 अनुभवी नेताओं केे साथ गोविंद सिंह डोटासरा की नई टीम घोषणा हो नई है. कांग्रेस आलाकमान की मंजूरी के बाद घोषित हुई कार्यकारिणी में 39 पदाधिकारी शामिल किए गए हैं. पार्टी के वरिष्ठ अनुभवी नेताओं को डोटासरा की टीम में शामिल किया गया है. 7 उपाध्यक्ष, 8 महासचिव और 24 सचिवों को मिलाकर कुल 39 नामों को शामिल किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details