जयपुर. राजस्थान में 6 जिलों की जिला परिषद और पंचायत समिति के लिए हुए चुनाव की मतगणना आज शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गई. इसके लिए सीएम अशोक गहलोत और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया ने मतदाताओं और कार्यकर्ताओं का आभार जताया है. इसके साथ ही विजयी हुए प्रत्याशियों बधाई भी दी.
कांग्रेस के पक्ष में पंचायतीराज चुनाव नतीजे आने के बाद सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट किया. गहलोत ने कहा कि छह जिलों में हुए पंचायत समिति और जिला परिषद चुनावों के नतीजों में कांग्रेस को जीत दिलाने के लिए सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त करता हूं. विजयी प्रत्याशियों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जीत की बहुत-बहुत बधाई.
पढ़ें:पंचायत चुनाव में कांग्रेस के प्रदर्शन से गोविंद सिंह डोटासरा उत्साहित...मोदी-शाह, पूनिया और गजेंद्र सिंह शेखावत पर कसे तंज
वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया ने भी सोशल मीडिया के जरिये विजेताओं को बधाई दी है. पूनिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को समर्थन व्यक्त करने के लिए जनता जनार्दन का हृदय से आभार और कार्यकर्ताओं को परिश्रम के लिए साधुवाद. जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनावों में विजयी होने वाले प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई. 6 जिलों की जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनाव परिणाम लगभग सभी के आ चुके हैं, ज्यादातर जगह पर कोंगस अपना बोर्ड बनाने में कामयाब हो रही है.
बीजेपी नहीं हुई मीडिया से मुखातिब
अमूमन देखा जाता है कि कोई भी चुनाव परिणाम आने के बाद सभी राजनीतिक पार्टियां जनता जनार्दन के फैसले को स्वीकार करती हैं. ऐसे में आज जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव परिणाम सामने आने के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने तो मीडिया के समक्ष अपनी बात रखी और मतदाताओं का आभार जताया लेकिन बीजेपी की तरफ से किसी तरह की कोई मीडिया ब्रीफिंग नहीं की गई. प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने सिर्फ सोशल मीडिया के जरिए ही अपनी प्रतिक्रिया दी है.