राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पेट्रोल-डीजल को लेकर सीएम गहलोत का केंद्र सरकार पर बड़ा हमला, आप भी सुनिए क्या कुछ कहा... - Rajasthan News

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार राज्यों को मिलने वाली एक्साइज ड्यूटी में कमी कर रही है, लेकिन एडिशनल एक्साइज ड्यूटी और स्पेशल एक्साइज ड्यूटी में बढ़ोतरी कर रही है. ऐसे में राज्यों को मजबूरी में वैट बढ़ाना पड़ रहा है. वहीं, मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कहा कि स्पेशल और एडिशनल एक्साइज टैक्स में कमी कर केंद्र बेसिक एक्साइज ड्यूटी बढ़ाएं तो राजस्थान में मुख्यमंत्री जनता को राहत दे सकते हैं.

Rajasthan Congress News,  Petrol diesel price in Rajasthan
पेट्रोल-डीजल पर बवाल

By

Published : Feb 20, 2021, 6:59 PM IST

जयपुर.पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों ने देशवासियों की कमर तोड़ कर रख दी है. राजस्थान में भी पेट्रोल-डीजल की कीमतें आसमान पर है. राज्यों की बात की जाए तो मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के बाद राजस्थान तीसरा राज्य है जहां सबसे महंगा पेट्रोल है. इसी तरीके से डीजल की बात की जाए तो डीजल की कीमतों के मामले में राजस्थान पूरे देश में नंबर एक पर है.

सीएम गहलोत का पेट्रोल-डीजल को लेकर बयान

पढ़ें- पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों व कृषि कानूनों के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल प्रदर्शन

ऐसे में बढ़ी हुई पेट्रोल-डीजल की कीमतों के चलते ही राजस्थान की कांग्रेस सरकार भी सवालों में घिरी हुई है. यही कारण है कि राजस्थान की गहलोत सरकार ने 2 फीसदी वैट की कमी पेट्रोल और डीजल में की है, लेकिन उसके बावजूद भी देश में पेट्रोल के मामले में राजस्थान तीसरे नंबर पर तो डीजल के मामले में नंबर 1 पर बना हुआ है.

इस मामले पर हाल ही में विधानसभा में बोलते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य सरकार के वैट की दरों को बढ़ाने के पीछे अपनी मजबूरी को बता दिया. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य सरकारों के पास पैसा इकट्ठा करने का कोई विकल्प नहीं होता. डीजल के दाम की बात की जाए तो बीजेपी शासित राज्य मध्य प्रदेश, कर्नाटक और मणिपुर में रेट क्या है. अगर केवल हरियाणा की बात करें तो वहां चाहे सरकार भाजपा की रही है या कांग्रेस की, हमेशा हरियाणा से राजस्थान पेट्रोल की कीमत ज्यादा रहती है.

पढ़ें- डूंगरपुर: पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन, केंद्र सरकार पर जमकर साधा निशाना

सीएम गहलोत ने कहा कि मध्यप्रदेश में हमेशा राजस्थान से ज्यादा पेट्रोल की दरें रहती है. गहलोत ने कहा कि हमने राजस्थान में जनता की डिमांड को देखते हुए 2 फीसदी वैट कम किया. इस 2 फीसदी से ही 1000 करोड़ के रेवेन्यू का नुकसान हुआ है. गहलोत ने कहा कि केंद्र सरकार जिस प्रकार से फैसले कर रही है, उसी के चलते देशवासियों को पेट्रोल महंगा मिल रहा है.

महेश जोशी का पेट्रोल-डीजल को लेकर बयान

गहलोत ने कहा कि जब यूपीए गवर्नमेंट थी तो 140 प्रति बैरल कच्चे तेल की कीमत थी, लेकिन उस समय पेट्रोल-डीजल की कीमतें 70 की ही थी. आज पेट्रोल की कीमतें 90 रुपए पार क्यों कर रही है, जबकि कच्चे तेल की कीमतें केवल 40 डॉलर है. गहलोत ने कहा कि जिस मद में राज्यों को ज्यादा पैसा मिलता है वह एक्साइज ड्यूटी केंद्र सरकार ने कम कर दी तो जिस स्पेशल एक्साइज ड्यूटी और एडिशनल एक्साइज ड्यूटी में राज्यों की कोई हिस्सेदारी नहीं है उसमें बढ़ोतरी कर दी गई है. इसके चलते राज्य सरकार को मजबूरी में वैट बढ़ाना पड़ा है.

पढ़ें- पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी के चलते ट्रांसपोर्टर्स ने की किराए में बढ़ोतरी

सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि बेसिक एक्साइज ड्यूटी से राज्यों को हिस्सा मिलता है और जो 2016 में 9.48 रुपए थी, उसे केंद्र सरकार ने घटाकर 1.40 रुपए कर दिया गया है. इसी में राज्य सरकार को पैसा मिलता था और वह कम कर दिया गया. स्पेशल एक्साइज ड्यूटी जो 6 रुपए थी उसे बढ़ाकर 11 रुपए कर दिया गया है, इसमें राज्यों को हिस्सा नहीं मिलता.

एडिशनल एक्साइज ड्यूटी जिस में भी राज्यों को हिस्सा नहीं मिलता उसे 2 रुपए से बढ़ाकर 18 रुपए कर दिया. इन दोनों टैक्स में ही राज्यों की हिस्सेदारी नहीं होती है. ऐसे में केंद्र ने जानबूझकर राज्यों को मिलने वाले बेसिक एक्साइज टैक्स में कमी की और केंद्र को मिलने वाले स्पेशल और एडिशनल एक्साइज टैक्स में बढ़ोतरी कर दी. इसके चलते राज्यों को मजबूरी में टैक्स बढ़ाना पड़ता है.

इसी तरीके से सीएम गहलोत ने डीजल की कीमतों को लेकर कहा कि डीजल पर 2016 में 11.33 रुपए एक्साइज ड्यूटी थी, जिसे केंद्र सरकार ने घटाकर 1.80 रुपए कर दिया है. इसमें राज्यों को हिस्सा मिलता था, जबकि स्पेशल एक्साइज ड्यूटी जिसमें राज्यों को हिस्सा नहीं मिलता है उसे वह 1 रुपए से बढ़ाकर 8 रुपए कर दी गई. एडिशनल एक्साइज ड्यूटी को 6 रुपए से बढ़ाकर 18 रुपए कर दिए गए.

पढ़ें- पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर सुनिए श्याम रंगीला की शानदार मिमिक्री, PM के अंदाज में बोला उन्हीं पर हमला

गहलोत ने कहा कि केंद्र सरकार अपना खजाना भरती जा रही है और उनकी जानकारी में है कि उनके पड़ोसी राज्य हरियाणा में कीमतें कम हैं. लेकिन हम इसके बावजूद भी कम नहीं कर पा रहे क्योंकि कम करेंगे तो हमारा रेवेन्यू बिल्कुल कम हो जाएगा. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के कारण ऐसी स्थिति होने के बाद भी हमने 2 फीसदी वैट कम किया.

पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कहा कि डीजल-पेट्रोल में राज्य सरकार ने 2 फीसदी वैट घटाया है. उन्होंने कहा कि परेशानी यह है कि पेट्रोलियम उत्पाद पर एक्साइज टैक्स लगता है. उसका शेयर हर राज्य को मिलता है, लेकिन जब कोई स्पेशल एक्साइज ड्यूटी या स्पेशल ड्यूटी लगती है या सेस लगता है तो उसका हिस्सा राज्यों को नहीं मिलता है.

पढ़ें- पेट्रोल-डीजल के लगातार बढ़ रहे दाम, पिछले 15 दिनों में करीब साढ़े तीन रुपए से ज्यादा बढ़ा रेट

महेश जोशी ने कहा कि अब अगर केंद्र सरकार स्पेशल एक्साइज ड्यूटी, एडिशनल एक्साइज ड्यूटी और सेस की जगह एक्साइज ड्यूटी में ही इन टैक्सों को लगा दें तो राज्य सरकार पेट्रोल-डीजल में जनता को और राहत दे सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details