राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Veterinary Hospital : जोधपुर का सालवाकलां उप केन्द्र पशु चिकित्सालय में क्रमोन्नत, नए पद भी सृजित

जोधपुर के सालवाकलां पशु चिकित्सा उप केंद्र को पशु चिकित्सालय में क्रमोन्नत करने के प्रस्ताव का अनुमोदन सीएम अशोक गहलोत ने कर दिया (Salwa Kalla sub center upgraded to veterinary hospital) है. इसके साथ ही पशु चिकित्सा अधिकारी और पशुधन परिचर के 1-1 अतिरिक्त पद सृजित किए गए हैं.

CM approves Salwa Kalla sub center upgraded to veterinary hospital
जोधपुर का पशु चिकित्सा उप केन्द्र सालवाकलां, पशु चिकित्सालय में क्रमोन्नत, नए पद भी सृजित

By

Published : Jul 3, 2022, 10:07 PM IST

जयपुर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर जिले के पशु चिकित्सा उप केंद्र सालवाकलां को पशु चिकित्सालय में क्रमोन्नत करने के प्रस्ताव का अनुमोदन कर दिया (Salwa Kalla sub center upgraded to veterinary hospital) है. रविवार को उन्होंने पशु चिकित्सालय, सालवाकलां में पशु चिकित्सा अधिकारी और पशुधन परिचर के 1-1 अतिरिक्त नवीन पद सृजन के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है.

इस निर्णय से सालवाकलां (जोधपुर) के पशुपालकों को स्थानीय स्तर पर ही पशु चिकित्सा की बेहतर सुविधा मिलेगी. उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार की ओर से प्रदेश में पशु चिकित्सालयों के विस्तार और सुदृढ़ीकरण के लिए अहम निर्णय लिए जा रहे हैं. इनमें पशुओं के लिए बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए नवीन चिकित्सकों के पदों का सृजन भी किया जा रहा है.

पढ़ें:राजकीय जनाना अस्पताल हुआ सीएचसी में क्रमोन्नत, मरीजों को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं

ABOUT THE AUTHOR

...view details