जयपुर.राजस्थान विधानसभा में सोमवार को शिक्षा विभाग के लेखानुदान मांगों पर बहस के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ही सलाहकार निर्दलीय विधायक बाबूलाल नागर (CM Advisor Babulal Nagar raised question) ने शिक्षा विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए. नागर ने आरोप लगाया की विद्यालय क्रमोन्नत करने के नाम पर बनाई गई कमेटी ने चुन चुन कर उनके क्षेत्र में स्कूल बंद कर दिए.
बाबूलाल नागर इस बात को लेकर भी नाराज दिखे कि पहले तो पिछली सरकार ने एकीकरण के नाम पर उनके क्षेत्र जहां खासतौर पर अनुसूचित जाति वर्ग के इलाकों में 67 विद्यालय बंद कर दिए. नागर ने कहा कि 3 साल में बड़ी मुश्किल से 14-15 स्कूल वापस शुरू कराए. लेकिन क्रमोन्नत के नाम पर जो कमेटी बनी उसने भी उन जगह स्कूल खोल दिए जहां और पहले से स्कूल चल रहे थे. जब इस बारे में शिक्षा मंत्री से कहा गया तो उन्होंने कहा किसे मर्ज करना है हम कर देंगे बताओ. लेकिन ऐसी कमेटी बना दी जो गरीब बंजारे भील लोगों के खिलाफ फैसला कर रही है.
सीएम सलाहकार बाबूलाल नागर पढ़ें.विधानसभा में उठी राजस्थानी को राजभाषा बनाने की मांग...जोगेश्वर गर्ग ने अंग्रेजी को मिल रही तरजीह पर कही ये बात
नागर ने कहा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के सपने का क्या होगा? जो गांव गांव ढाणी ढाणी शिक्षा का प्रसार करना चाहते थे. नागर ने कहा ऐसी कमेटियों को भट्टी में डालें. कमेटी में ऐसे कौन अधिकारी थे जो तानाशाह बन जाए?. उन्होंने कहा कि यदि हमारी सरकार गलत काम करेगी तो मैं बोलूंगा, बोलता रहा हूं. उन्होंने सामने बैठे शिक्षा मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला से कहा कि 'मंत्रीजी' आपको पुण्य मिलेगा इस ओर ध्यान दो. वहीं सदन में मौजूद प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ से भी नागर ने कहा कि आप मजबूती से हर बात उठाते हो. इसलिए मैं आपका फेन हूं लेकिन यह मामला आपने भी नहीं उठाया इसके दोषी आप भी हो.
पढ़ें.Rajasthan Assembly session 2022: शिक्षा विभाग की अनुदान मांगों पर बहस में गहलोत सरकार पर बरसे पूर्व मंत्री देवनानी, कही यह बड़ी बात..
सीबीआई का राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ होता है इस्तेमालःलेखानुदान मांगों पर बोलते हुए कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा ने सीबीआई जांच की मांग करने वाले भाजपा विधायकों पर निशाना साधा. मदेरणा ने कहा कि रीट पेपर मामले में जो लोग सदन में सीबीआई जांच की मांग कर रहे उन्हें शोभा नहीं देता. क्योंकि सीबीआई को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा यह आमलोगों से पूछो तो पता चल जाएगा?.
दिव्या ने कहा सीबीआई का इस्तेमाल राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ किया जाता है. राजनीतिक हत्या करने के लिए. उन्होंने कहा कि एक नया पॉलीटिकल कल्चर बन गया है. नाम बदलने में महारत हैं आप 'प्रधानमंत्रीजी' की डिग्री सार्वजनिक नहीं करते हैं. मदेरणा ने कहा सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन को सेंट्रल ऑफ बायस्ट इन्वेस्टिगेशन का नाम दे देना चाहिए. मदेरणा ने कहा मुझसे ज्यादा सीबीआई की पीड़ा को कौन समझ सकता है?. हम न्याय के लिए जीवन खो देते हैं इसलिए सीबीआई को बंद कर देना चाहिए.