राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर के उद्योग भवन में हुई बैठक, राज्य स्तरीय क्लस्टर्स विकास सर्वाधिकार समिति को लेकर की गई चर्चा - मुख्य सचिव सुबोध अग्रवाल

उद्योग विभाग में गुरुवार को अहम बैठक हुई. ये बैठक अतिरिक्त मुख्य सचिव सुबोध अग्रवाल ने ली. आयुक्त मुक्तानंद अग्रवाल ने बैठक की समीक्षा की. बैठक में 8 नए क्लस्टर्स को अप्रूव किया गया. इसके अलावा पुराने क्लस्टर्स की भी समीक्षा की गई.

जयपुर, committee meeting

By

Published : Oct 31, 2019, 5:57 PM IST

जयपुर.उद्योग विभाग में बैठक हुई, जिसमें राज्य स्तरीय क्लस्टर विकास सर्वाधिक समिति को लेकर चर्चा हुई. इस दौरान अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग डॉक्टर सुबोध अग्रवाल ने कहा कि आज उद्योग विभाग के द्वारा 8 क्लस्टर्स को अप्रूव किया गया है. वहीं, उन्होंने कहा कि इसके साथ ही हमने पुराने क्लस्टर्स को भी रिन्यू किया है.

उद्योग विभाग में मुख्य सचिव सुबोध अग्रवाल ने ली अहम बैठक

अग्रवाल ने ये भी कहा कि उद्योग विभाग की ओर से एक टीम गठित की गई है. इसमें जो क्लस्टर्स सही ढंग से काम नहीं कर पा रहे हैं, उनकी स्टडी की जाएगी. इससे पहले उनकी परेशानियों को देखते हुए उनके समाधान के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि क्लस्टर्स प्रोग्राम दो तरह के हैं. पहला इन्फ्राट्रक्चर डेवलपमेंट है जो कि रीको के माध्यम से होता है.

पढ़ें:टोल को इंपोज करके गहलोत सरकार ने दिया जनता को दीपावली का तोहफा: सतीश पूनिया

ऐसे में उद्योग विभाग की तरफ से इसको बढ़ावा दिया जाएगा. इस दौरान बैठक में एम एसएमई डी-आई, सिडबी, बुनकर सेवा केंद्र, नाबार्ड, एलबीसी रीको विकास आयुक्त, सहित केंद्र और राज्य सरकार के कई प्रतिनिधि भी मौजूद रहे. डॉ. सुबोध अग्रवाल ने कहा कि उद्योग विभाग की ओर से एक टीम गठित की गई थी जो कि क्लस्टर्स की परेशानियों को एकत्रित कर उनका समाधान निकालेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details