जयपुर.शहर के सात प्रमुख चौराहों और तिराहों को ट्रैफिक लाइट फ्री करने की योजना पर जयपुर विकास प्राधिकरण काम कर रहा है. इसके लिए प्रत्येक चौराहे को रीडिजाइन कर ओवर ब्रिज, अंडरपास, मल्टीलेवल एलिवेटेड रोड और क्लोवरलीफ का निर्माण किया जाएगा. ये डिजाइन इस तरह तैयार होगा कि चौराहों पर ट्रैफिक लाइट की जरूरत ही ना पड़े, और वाहन बिना रुके निकल जाए.
इस संबंध में बीते दिनों यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने मौके का जायजा लिया था. जिन चौराहों को रीडिजाइन कर ट्रैफिक लोड कम किया जाएगा, उनमें से एक रामबाग सर्किल है. यहां टोंक रोड से अंबेडकर सर्किल और अंबेडकर सर्किल से टोंक रोड के लिए क्लोवरलीफ, अजमेरी गेट से टोंक फाटक और जेडीए से अंबेडकर तक क्लोवरलीफ के नीचे से सीधा रास्ता निकाला जाना प्रस्तावित है. इस संबंध में जेडीसी गौरव गोयल ने बताया कि रामबाग सर्किल पर यातायात का दबाव ज्यादा रहता है.