जयपुर.प्रदेश में जाता हुआ मानसून एक बार फिर सक्रिय हो रहा है. जयपुर में भी रविवार के दिन कई इलाकों में जमकर बारिश हुई, जिससे आमजन को उमस और गर्मी से भी राहत मिली. वहीं सुबह से ही जयपुर में बारिश का दौर जारी था.
करीब 50 मिनट की बारिश के बाद से ही आमजन को उमस और गर्मी से राहत मिली. वहीं रविवार के दिन छुट्टी होने की वजह से पर्यटन स्थलों पर भी पर्यटकों की आवाजाही जारी रही. मौसम विभाग की माने तो विभाग की ओर से 24 घंटे के लिए प्रदेश के पूर्वी राजस्थान में बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया हुआ है.
पढ़ें- जयपुर के ताजियों में इस बार क्या दिखेगा खास, जानें
इसके अंतर्गत उदयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, राजसमंद, टोंक, सवाई माधोपुर, जयपुर और बारां सहित कई इलाके शामिल हैं. वहीं बात करें टोंक के बनास नदी की तो यह नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. वहीं बीसलपुर बांध के गेट खोले जाने के बाद से ही टोंक नदी में लगातार पानी की आवक तेज हो गई थी, जिसके बाद यह नदी अब अपने खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. बात करे झील नगरी उदयपुर की तो वहां पर लगातार बारिश का दौर जारी है. इससे वहां पर पानी की आवक तेज हो गई थी और कई जिलों के गेट भी खोल दिए गए थे. मौसम विभाग की माने तो विभाग की ओर से बताया गया कि प्रदेश में औसत से ज्यादा बारिश हो चुकी है. वहीं मानसून भी 15 सितंबर तक सक्रिय रहेगा. ऐसे में अब हो रही बारिश मानसून की तरफ से बोनस भी साबित हो रही है.