राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजधानी में जमकर बरसे बादल, कई इलाकों में भरा पानी - राजस्थान में मानसून सक्रिय

राजधानी सहित प्रदेश भर में एक बार फिर मानसून दोबारा से सक्रिय हो गया है. ऐसे में गुरुवार को जयपुर में करीब 1 घंटे तक तेज बारिश हुई. जिसके बाद शहर के कई इलाकों में भारी मात्रा में सड़कों पर पानी भी जमा हो गया. जिसकी वजह से आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

राजधानी में हुई तेज बारिश, Heavy rain in jaipur
राजधानी में हुई तेज बारिश

By

Published : Jul 16, 2020, 7:15 PM IST

जयपुर. शहर में गुरुवार को जमकर बारिश हुई. जिसके बाद शहर के कई इलाकों में भारी मात्रा में सड़कों पर पानी भी जमा हो गया. जिसकी वजह से आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

राजधानी में हुई तेज बारिश

साथ ही इस बारिश को लेकर नगर निगम द्वारा जो दावे किए गए थे, इसकी भी कहीं ना कहीं पेल खुलती हुई नजर आई. बता दें कि बीते दो दिन से राजधानी जयपुर में सूर्य देव के तीखे तेवर देखने को मिल रहे थे और तापमान में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही थी. जिसके बाद गुरुवार शाम 4 बजे के बाद मौसम ने अपना रुख बदला और राजधानी जयपुर के कई इलाकों में झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया.

पढ़ेंःधौलपुर में झमाझम बारिश से लोगों को मिली गर्मी से राहत

वहीं इस तेज बारिश से करतारपुरा नाले भी उफान पर आ गया है. जिससे स्थानीय लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि करतारपुरा नाले को लेकर कई बार स्थानीय नागरिकों ने निगम में शिकायत भी दी है, लेकिन उसका कोई जवाब और उपाय नहीं निकाला जाता है.

गुरुवार सुबह से ही राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के कई इलाकों में आसमान में काले बादल भी छाए रहे थे. जिसके बाद राजधानी जयपुर में दोपहर के बाद तेज बारिश का दौर शुरू हो गया. ऐसे में गुरुवार शाम तक में बड़ी संख्या में जो कामकाज के लिए लोग आते हैं. उनको भी अपने घर जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

तेज बारिश की वजह से सड़कों पर पानी भर गया था और कई वाहन पानी भरने की वजह से सड़कों पर ही फंस गए थे. ऐसे में जाम की स्थिति भी पैदा हो गई थी और आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था.

1 जून से 16 जुलाई के बीच हुई औसत से कम बारिश

प्रदेश के मौसम विभाग के आंकड़ों की बात की जाए तो, वेस्ट राजस्थान में 1 जून से 16 जुलाई के बीच 70.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. जबकि विभाग के अनुसार 84.3 मिलीमीटर बारिश हुई थी. ऐसे में औसत से 17 प्रतिशत कम बारिश हुई.

पढ़ेंःजानें, भारत में कृषि अनुसंधान का क्या है इतिहास

वहीं ईस्ट राजस्थान की बात की जाए, तो यहां 132 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है, जबकि 166.5 मिली मीटर होनी थी. ऐसे में औसत से 21 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई है. वहीं पूरे राजस्थान की बात की जाए, तो पूरे राजस्थान में 97.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है, जबकि 120.7 प्रतिशत होनी थी, जो कि 19 प्रतिशत कम है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details