जयपुर.कोरोना वायरस से निपटने के लिए जयपुर सेंट्रल जेल में महिला कारागार में बंद महिला बंदियों की ओर से कपड़े के मास्क बनाने का काम किया जा रहा है. महिला बंदियों द्वारा एक निश्चित पैमाने पर जेल में उपलब्ध कपड़े के मास्क बनाए जा रहे हैं.
बता दें कि बंदियों द्वारा बनाए गए कपड़े के मास्क जेल कर्मियों और कैदियों को वितरित किए जा रहे हैं. इसके साथ ही प्रदेश की तमाम महिला जेल में बंद महिला बंदियों से कपड़े के मास्क बनवाए जाने पर भी जेल प्रशासन और आला अधिकारियों द्वारा विचार विमर्श किया जा रहा है.
डीआईजी जेल विकास कुमार ने बताया कि जयपुर महिला जेल में बंद कैदियों की ओर से कपड़े का मास्क बनाने का काम किया जा रहा है. जेल में जो कपड़ा उपलब्ध है उसकी जांच करवाई गई है और वह कपड़ा मास्क बनाने के लिए तमाम पैमानों पर खरा पाया गया है. एक मास्क की जो निर्धारित चौड़ाई और मोटाई होनी चाहिए उसके आधार पर ही सिंगल और डबल लेयर के मास्क तैयार किए जा रहे हैं.