जयपुर.राजधानी के मालपुरा गेट थाना पुलिस ने फैक्ट्रियों से लाखों रुपए का कपड़ा चोरी करने वाली गैंग का (Cloth Theft Gang Arrested In Jaipur) खुलासा किया है. पुलिस ने वारदात के 48 घंटे में गैंग के 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से लाखों रुपए का चोरी का कपड़ा भी बरामद किया है.
कपड़ा फैक्ट्री से 15 लाख रुपए का कपड़ा चोरी
मालपुरा गेट थाना अधिकारी रायसल सिंह ने बताया कि रामानुज कॉलोनी में कपड़ा फैक्ट्री से 15 लाख रुपए का कपड़ा चोरी होने की वारदात हुई थी. पुलिस ने वारदात का खुलासा करते हुए आरोपी मोहम्मद कमर, इम्तियाज खान, सलमान और खुर्शीद अंसारी को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में चोरी का कपड़ा भी बरामद किया गया है. फैक्ट्री मालिक चेतन पालीवाल ने 18 जनवरी को मामला दर्ज करवाया था कि फैक्ट्री से 14000 मीटर कपड़ा चोरी हुआ, जिसकी बाजार कीमत 15 लाख रुपये है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्पेशल टीम का गठन किया और घटनास्थल के आसपास के इलाकों में सीसीटीवी फुटेज खंगाले.