जयपुर.देशभर में जहां स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. वहीं जयपुर के सबसे बड़े कपड़ा मार्केट सीकर हाउस के आस-पास गंदगी के ढेर लगा हुआ है. इससे परेशान होकर किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में वार्ड नंबर 127 के लोगों ने पार्षद पर सुनवाई नहीं करने और वार्ड में काम नहीं कराने का आरोप लगाया है.
लोगों का कहना है कि सीकर हाउस कपड़ा मार्केट के आसपास में कचरे के ढ़ेर लगा हुआ हैं. जिसके चलते कई बार पार्षद को इस समस्या से अवगत कराया जा चुका है. लेकिन कोई समाधान नहीं हो पाता है. सीकर हाउस कपड़ा मार्केट शहर का एक बड़ा मार्केट है, जहां काफी संख्या में शहरवासी कपड़े की खरीदारी के लिए आते हैं. दीपावली के त्यौहार के चलते काफी संख्या में लोग यहां खरीदारी के लिए आ रहे हैं. ऐसे में मार्केट के आसपास सड़कों पर लगे कचरे के ढ़ेर लोगों के लिए परेशानी का सबक बने हुए हैं. कचरे की बदबू से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अब तो लोगो का सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है.