राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर जयपुर एयरपोर्ट में चलाया गया स्वच्छता अभियान - jaipur news

गांधी जयंती के उपलक्ष्य में बुधवार को जयपुर एयरपोर्ट में स्वछता अभियान चलाया गया. अभियान में एयरपोर्ट निदेशक जयदीप बल्हारा ने कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलई है. वहीं, पाली के मारवाड़ जंक्शन में रैली निकालकर प्लास्टिक मुक्त भारत का संदेश दिया है.

स्वच्छता अभियान, Cleanliness Campaign

By

Published : Oct 2, 2019, 11:46 PM IST

जयपुर. महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के अवसर पर बुधवार को जयपुर एयरपोर्ट में स्वछता अभियान चलाया गया. इस दौरान कार्यक्रम की शुरुआत एयरपोर्ट निदेशक जयदीप बल्हारा ने की. बल्हारा ने सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को स्वछता की शपथ भी दिलाई. इस मौके पर बल्हारा के साथ सीआईएसएफ के कमांडेंट वाई. पी. सिंह भी मौजूद रहे.

जयपुर एयरपोर्ट में चलाया गया स्वच्छता अभियान

आपको बता दें कि, यह कार्यक्रम महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती पर आयोजित किया गया है. इस दौरान एयरपोर्ट के अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे. वहीं, सभी ने मिलकर एयरपोर्ट के गार्डन और पार्किंग छेत्र की सफाई की गई. जिसके बाद एयरपोर्ट के निदेशक जयदीप बल्हारा ने सभी अधिकारी और कर्मचारी को शपथ भी दिलाई. वहीं, निदेशक और कमांडेंट के की ओर से कई लोगों को सम्मानित भी किया गया.

पढ़ें. प्यार के साइड इफेक्टः प्रेम विवाह करने पर युवती के परिजनों ने युवक को पीट-पीटकर किया अधमरा

वहीं पाली के मारवाड़ जंक्शन में गांधी जयंती पर जिले भर में बुधवार को स्वच्छता मिशन और प्लास्टिक मुक्त प्रदेश जागरूकता रैलियों का आयोजन हुआ. इस मौके पर हर ग्राम पंचायत पर ग्राम सभाओं का आयोजन हुआ. छात्र-छात्राओं और सरकारी , निजी विद्यालयों की ओर से सभी गांवों ,कस्बों और नगरों में जागरूकता का संदेश रैलियों के माध्यम से दिया गया.

रैलियों में 'आज से हमने ठाना है प्लास्टिक कचरा हटाना है', गांधी जी का एक ही सपना साफ सुथरा हो राष्ट्र अपना', कपड़े की थैली साथ लाना है सिंगल यूज़ प्लास्टिक हटाना है' जैसे नारों का जयकारा किया गया.

पढ़ें. रेलवे की सौगात: त्योहारी सीजन में 14 ट्रेनों में लगाए जाएंगे अतिरिक्त कोच

इस मौके पर सरकारी कार्यालयों में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. उपखंड मारवाड़ जंक्शन मुख्यालय पर उपखंड अधिकारी शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में सभी विभागों के कर्मचारियों और अधिकारियों की मौजूदगी में स्वच्छता मिशन जागरूक रैली का आयोजन किया गया. इस दौरान ग्रामीणों को प्लास्टिक मुक्त प्रदेश का संदेश भी दिया गया.

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई. इस अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. विद्यार्थियों ने पूरे गांव में स्वच्छता रैली निकालकर आमजन को नारों से स्वच्छता का संदेश दिया.वहीं, विद्यालय में गांधी जी की छाया चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर माल्यार्पण किया गया. विद्यालयों ने स्वच्छता अभियान के प्रचार-प्रसार के लिए स्टीकर छपवाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details