राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुरः प्री मानसून की दस्तक के बाद निगम प्रशासन की खुली पोल, सफाई कार्य में जुटे कर्मचारियों की सुरक्षा का नहीं रखा ख्याल - Jaipur Municipal Corporation News

राजधानी जयपुर में प्री मानसून की दस्तक ने नगर निगम की पोल खोल कर रख दी है. शुक्रवार को हुई बारिश के बाद निगम प्रशासन सफाई कार्यों में तो जुटा लेकिन कर्मचारियों की सुरक्षा का ख्याल नहीं रखा.

Sewer cleaning in jaipur,  Jaipur Municipal Corporation News
जयपुर निगम प्रशासन की खुली पोल

By

Published : Jun 7, 2020, 1:27 AM IST

जयपुर. राजधानी में प्री मानसून की दस्तक ने नगर निगम की पोल खोलकर रख दी है. शुक्रवार को हुई बारिश में शहर की सड़कें नालों में तब्दील हो गई. हालांकि शनिवार को नालों की सफाई के कार्य को तेजी दी गई. लेकिन इस दौरान निगम प्रशासन की एक और लापरवाही सामने आई. प्रशासन ने नाला सफाई में लगाए कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरण मुहैया कराना भी उचित नहीं समझा.

जयपुर निगम प्रशासन की खुली पोल

जीतू, सोनू और केदार जैसे ना जाने कितने कर्मचारी इन दिनों राजधानी में नालों की सफाई कार्य में जुटे हुए हैं. हालांकि निगम प्रशासन को शायद इन कर्मचारियों के स्वास्थ्य के प्रति कोई सरोकार नहीं है. एक तरफ देश में वैश्विक महामारी कोरोना फैली हुई है, तो दूसरी तरफ ये कर्मचारी गंदे नाले साफ कर रहे हैं. बावजूद इसके पीपीई किट तो दूर की बात इन कर्मचारियों को साधारण गम बूट, हैंड ग्लव्स और मास्क तक उपलब्ध नहीं कराया गया है.

पढ़ें-धौलपुर में अवैध ई-टिकट के गोरखधंधे का भंडाफोड़, 10 लाख के कारोबार का खुलासा

बता दें कि ये कर्मचारी महज 400 से 500 रुपए की दिहाड़ी पर अपनी जान जोखिम में डालकर शहर को स्वच्छ रखने की कवायद में जुटे हुए हैं. इनकी मानें तो पेट के लिए ये सब करना पड़ता है, फिर चाहे प्रशासन कोई सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराएं या ना कराएं.

एक तरफ प्री मानसून की दस्तक ने निगम प्रशासन के उन दावों की पोल खोल दी, जो करोड़ों का टेंडर देकर शहर के 897 बड़े-छोटे नालों की सफाई को लेकर किया जा रहा था. वहीं, अब एकाएक नालों की सफाई करने में कर्मचारियों को लगाया तो, लेकिन उन्हें सुरक्षा उपकरण देना ही भूल गया.

पढ़ें-Corona के बीच राजस्थान में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए #SafaWithTwitter कैंपेन को मिल रहा भाजपा नेताओं का भी साथ

बता दें कि नाला सफाई में लगे कर्मचारियों को गैस मास्क, हेलमेट, गम बूट, ग्लव्स, सेफ्टी बेल्ट उपलब्ध कराया जाना अनिवार्य है. यही नहीं मौके पर ऑक्सीजन सिलेंडर की मौजूदगी भी सुनिश्चित करना होता है क्योंकि इन नालों में कई जहरीली गैस भी मौजूद होती है. ऐसे में बिना संसाधनों के सफाई करना इन सफाई कर्मचारियों की मौत का कारण भी बनता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details