जयपुर. प्रदेश के चार जिलों के नये मेडिकल कॉलेजों में अप्रैल से कक्षाएं शुरू होंगी. मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने प्रदेश में नये मेडिकल कॉलेजों के भवन निर्माण कार्यों की गति में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि चित्तौड़गढ़, धौलपुर, श्रीगंगानगर और सिरोही जिलों में इन चिकित्सा संस्थानों के भवनों के निर्माण कार्य तय समय के अनुसार अप्रैल 2022 तक पूरे किए जाएं, क्योकि आगामी अकादमिक सत्र में यहां कक्षाएं शुरू की जाएंगी.
मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने मेडिकल कॉलेजों के निर्माण कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि विभिन्न विभाग और स्थानीय जिला प्रशासन इन कॉलेजों के निर्माण कार्यों में चिकित्सा शिक्षा विभाग के साथ बेहतर समन्वय कर काम करें, ताकि राजस्थान की जनता को नए मेडिकल कॉलेजों के माध्यम से चिकित्सा सुविधाओं की सौगात जल्दी मिल सके.
पढ़ें.राज्यपाल सम्मेलन में कलराज मिश्र ने उठाई गहलोत सरकार की आवाज, जल जीवन मिशन सहायता का अनुपात बढ़ाने का किया आग्रह
मुख्य सचिव ने सम्बन्धित अधिकारियों को कुछ जिलों में मेडिकल कॉलेजों के लिए जमीन आवंटन, आवंटित जमीन के लिए रास्ते, पानी की आपूर्ति और बिजली लाइनों की शिफ्टिंग जैसे सभी कार्यों को आपसी समन्वय कर प्राथमिकता से निपटाने के निर्देश दिए.
16 नये मेडिकल कॉलेजों के होगा निर्माण
बैठक में सामने आया कि प्रदेश में 16 नये मेडिकल कॉलेजों के लिए नये भवनों का निर्माण किया जाना है और पहले से ही शुरू हो चुके 7 अन्य कॉलेजों के लिए दूसरे फेज के निर्माण कार्य प्रस्तावित हैं. धौलपुर, चितौड़गढ, श्रीगंगानगर और सिरोही में कॉलेजों का भवन निर्माण कार्य प्रगति पर है. इसके साथ ही दौसा, हनुमानगढ़ और बांसवाड़ा जिलों के लिए भी निर्माण कार्यों के लिए कार्यादेश जारी किये जा चुके हैं.
करौली, झुन्झुनू, नागौर और टाेंक जिलों में मेडिकल कॉलेजों के भवन निर्माण के लिए टेन्डर प्रकिया अन्तिम चरण में है. आगामी कुछ दिनों में इन कॉलेजों के निर्माण कार्यों के लिए कार्यादेश जारी किए जाएंगे. नए प्रस्तावित 16 कॉलेजों में से बून्दी, जैसलमेर और सवाईमाधोपुर के लिए टेन्डर जारी किए जा चुके हैं। शेष दो जिलों अलवर और बारां के लिए भी जल्द ही निविदा प्रकिया शुरू की जाएगी. वर्तमान में शुरू हो चुके बाड़मेर, भरतपुर, भीलवाड़ा, चूरू, डूंगरपुर, पाली और सीकर जिलों में मेडिकल कॉलेजों के लिए अगले चरण के निर्माण कार्य के लिए प्रस्ताव तैयार किये जा रहे हैं.