राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

केंद्रीय मंत्री शेखावत और महेश जोशी के बीच नोकझोंक, शेखावत बोले- मैं गलत हुआ तो राजनीति छोड़ दूंगा - Gajendra Singh Shekhawat Targets Congress

जल जीवन मिशन के सम्मेलन (Jal Jeevan Mission Conference Jaipur) में राजस्थान के जलदाय मंत्री महेश जोशी और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के बीच में तीखी नोकझोंक देखने को मिली. इस दौरान केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने अगर ERCP को लेकर अजमेर में एक शब्द भी कहा हो तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा.

केंद्रीय मंत्री शेखावत और महेश जोशी के बीच नोंकझोंक
केंद्रीय मंत्री शेखावत और महेश जोशी के बीच नोंकझोंक

By

Published : Apr 8, 2022, 2:19 PM IST

Updated : Apr 8, 2022, 3:16 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर में हुए जल जीवन मिशन के सम्मेलन (Jal Jeevan Mission Conference Jaipur) में राजस्थान के जलदाय मंत्री महेश जोशी और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के बीच में तीखी नोकझोंक देखने को मिली. राजस्थान ईस्टर्न कैनाल परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने की मांग कर रहे महेश जोशी के संबोधन में पीएम नरेंद्र मोदी का नाम लेने से केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भड़क गए.

शेखावत ने यह तक कह दिया कि यदि अजमेर के दौरे के दौरान पीएम मोदी ने राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने के मामले में एक शब्द भी कहा हो तो मैं अपनी राजनीति छोड़ दूंगा, नहीं तो फिर आप और आपके मुख्यमंत्री राजनीति छोड़ देना. जयपुर के एक निजी होटल में चल रहे इस सम्मेलन के दौरान जब राजस्थान के जलदाय मंत्री डॉ. महेश जोशी का संबोधन शुरू हुआ तो उन्होंने कई मांगें मंच से रखीं. साथ ही जल जीवन मिशन के तहत केंद्र से मिलने वाले अनुदान की राशि को 90 अनुपात 10 में करने की भी मांग की.

केंद्रीय मंत्री शेखावत और महेश जोशी के बीच नोंकझोंक

पढ़ें.Jal Jeevan Mission Rajasthan: बिना पेयजल सोर्स के अधिकारियों ने बना डाली योजनाएं, भाजपा ने खामियों पर उठाए सवाल

मैं गलत हुआ तो राजनीति छोड़ दूंगा- शेखावत
सम्मेलन में जोशी ने राजस्थान ईस्टर्न कैनाल परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने की मांग की. उन्होंने यह भी कहा कि देश के प्रधानमंत्री जब राजस्थान दौरे पर आए थे तो दो बार उन्होंने इस परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने का वादा भी किया था. जोशी ने यह शब्द कहे तो मंच पर मौजूद केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने उन्हें बीच में ही टोका दिया. शेखावत ने कहा कि जोशी से कहा कि आप और आप के मुख्यमंत्री अपने रिकॉर्ड को दुरुस्त कर लें. मैं आपको उन दोनों ही दौरों का पूरा वीडियो भेज दूंगा.

शेखावत ने कहा कि अजमेर की सभा में प्रधानमंत्री मोदी ने ईस्टर्न कैनाल परियोजना को लेकर एक शब्द भी नहीं कहा और जयपुर की सभा में प्रधानमंत्री ने बस यह कहा था कि इस परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने का प्रस्ताव उन्हें मिला है. बस इतना ही मामला था. शेखावत ने जोशी के वक्तव्य पर नाराजगी जताते हुए कहा कि आप भले ही पॉलिटिकल बातें बोले लेकिन पिछली चीजें समझकर बोलें. शेखावत ने भरे सम्मेलन के बीच यह तक कह दिया कि मैं इतने लोगों के बीच यह बात दावे से कह रहा हूं कि अजमेर में प्रधानमंत्री ने इस परियोजना को लेकर राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने के लिए एक शब्द भी नहीं कहा जिसकी रिकॉर्डिंग भी मैं आपको दे दूंगा. यदि आप जो कह रहे हैं वह सच हुआ तो मैं अपनी राजनीति छोड़ दूंगा वरना आप और आपके मुख्यमंत्री राजनीति छोड़ देना.

पढ़ें.Jal Jeevan Mission Rajasthan- सरपंचों की नहीं सुन रहे अभियंताओं और ठेकेदारों पर करें प्रभावी कार्रवाई : जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत

यदि हम हुए गलत तो नहीं करेंगे इस विषय पर कभी बात- महेश जोशी
गजेंद्र सिंह शेखावत के इस दावे के बाद महेश जोशी ने मंच से ही कहा कि यदि हम गलत हुए तो इस विषय में कभी बात नहीं करेंगे. जोशी ने यह भी कहा कि राजस्थान ईस्टर्न कैनाल परियोजना प्रदेश के 13 जिलों से जुड़ी महत्वपूर्ण पेयजल परियोजना है और आप खुद राजस्थान से आते हैं. इन 13 जिलों में इस परियोजना के पूर्ण होने के बाद पेयजल से जुड़ी समस्या काफी हद तक समाप्त हो जाएगी. ऐसे में उम्मीद करते हैं कि आप इस ओर ध्यान देंगे.

Last Updated : Apr 8, 2022, 3:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details