जयपुर.राजधानी में अजमेर-दिल्ली हाइवे पर ट्रक और ट्रेलर में भिड़त हो गई. यह हादसा विश्वकर्मा थाना इलाके क्षेत्र में हुआ. गनीमत रही कि हादसे में सिर्फ दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हुए. वहीं इस हादसे में ट्रेलर चालक घायल हो गया. सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची. जिसके बाद पुलिस ने चालक को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया.
जानकारी के अनुसार अजमेर-दिल्ली हाइवे पर पाउडर से भरा एक ट्रेलर और ट्रक में टक्कर हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रक ट्रेलर में फंस गया. दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. वहीं हादसे में ट्रेलर चालक घायल हो गया. जहां उसका नजदीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है. दुर्घटना के बाद टक्कर लगने से सड़क पर सफेद पाउडर ही पाउडर बिखर गया.