राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

ट्रेलर और ट्रक में जोरदार भिड़ंत, सड़क पर बिखर गया गाड़ी में भरा पाउडर - ट्रेलर और ट्रक में टक्कर

जयपुर में अजमेर-दिल्ली हाइवे पर ट्रक और ट्रेलर के बीच जोरदार टक्कर हो गई. जिससे ट्रेलर चालक घायल हो गया. वहीं दुर्घटना से सड़क पर लंबा जाम लग गया. जिसके बाद पुलिस ने वाहनों को हटवाकर यातायात सुचारू करवाया.

Clash in trailer and truck, एक्सीडेंट जयपुर न्यूज, जयपुर न्यूज, accident news

By

Published : Oct 8, 2019, 8:31 AM IST

जयपुर.राजधानी में अजमेर-दिल्ली हाइवे पर ट्रक और ट्रेलर में भिड़त हो गई. यह हादसा विश्वकर्मा थाना इलाके क्षेत्र में हुआ. गनीमत रही कि हादसे में सिर्फ दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हुए. वहीं इस हादसे में ट्रेलर चालक घायल हो गया. सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची. जिसके बाद पुलिस ने चालक को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया.

जयपुर में ट्रक और ट्रेलर हुई की टक्कर

जानकारी के अनुसार अजमेर-दिल्ली हाइवे पर पाउडर से भरा एक ट्रेलर और ट्रक में टक्कर हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रक ट्रेलर में फंस गया. दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. वहीं हादसे में ट्रेलर चालक घायल हो गया. जहां उसका नजदीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है. दुर्घटना के बाद टक्कर लगने से सड़क पर सफेद पाउडर ही पाउडर बिखर गया.

यह भी पढे़ं. उदयपुर में बारिश के कारण रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलों को पहनाना पड़ा रेनकोट

इस हादसे के बाद हाइवे पर दूर तक वाहनों की लंबी कतार लग गई. जिसके बाद पुलिस ने क्रेन की सहायता से दोनों वाहनों को साइड में करवाया. तब जाकर यातायात सुचारू हुआ. वहीं हादसे के बाद पुलिस जांच में जुट गई है. लेकिन अभी तक किसी पक्ष की ओर से कोई मुकदमा दर्ज नहीं कराया गया है. लेकिन पुलिस जांच कर रही है कि किसकी लापरवाही से ये हादसा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details