जयपुर. महुआ पुजारी शंभू दयाल मौत के मामले में जयपुर के सिविल लाइंस फाटक में दूसरे दिन भी भाजपा और विप्र समाज से जुड़े कार्यकर्ताओं का धरना जारी रहा. दूसरे दिन धरना स्थल पर रखे पुजारी के शव को सुरक्षित रखने के लिए प्रदर्शनकारी डी फ्रीजर लेकर आए लेकिन पड़ोस के खंभे से बिजली का कनेक्शन लेने के दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोक दिया. इस बीच प्रदर्शनकारी बीजेपी नेता और पुलिस अधिकारियों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई और दोनों आमने-सामने हो गए.
यह भी पढ़ें.पुजारी शंभू मर्डर केस : रातभर जारी रही सियासत, शव लेकर डटे रहे सांसद किरोड़ी लाल मीणा और BJP नेता
सरकार से गुरुवार को जब पहले दौर की वार्ता में कोई सहमति नहीं बन पाई तो भाजपा और ब्राह्मण समाज के संगठनों ने आंदोलन को अनिश्चितकालीन धरने का रूप दे दिया. जिसके बाद यहां रखे शव को कोई नुकसान ना हो, इसलिए डी फ्रिज भी ले आए लेकिन जब पड़ोस में लगे बिजली के पोल पर से इन्होंने कनेक्शन करना चाहा तो यहां मौजूद पुलिस अधिकारियों ने उन्हें रोक दिया. इस पर भाजपा नेता किरोड़ी लाल मीणा सहित ब्राह्मण समाज से जुड़े पदाधिकारियों ने पुलिस पर नाराजगी जताई. नौबत यह हो गई कि प्रदर्शनकारी और पुलिस बल आमने-सामने हो गए. हालांकि, पुलिस अधिकारियों ने यह साफ कर दिया कि वह किसी भी हालत में अनाधिकृत रूप से बिजली के पोल से कनेक्शन नहीं लेने देंगे.
पुलिस प्रशासन के इस रवैए की मीणा ने की निंदा