राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पुजारी शंभू मर्डर केस: शव डीप फ्रीजर के लिए बिजली कनेक्शन से रोका तो प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच नोकझोंक - राजस्थान न्यूज

महुआ पुजारी मौत मामले ने और तूल पकड़ लिया है. शुक्रवार को शव को डीप फ्रीजर के लिए बिजली कनेक्शन लेने को लेकर प्रदर्शनकारी और पुलिस आमने-सामने हो गए. वहीं किरोड़ीलाल मीणा ने पुलिस प्रशासन और गहलोत सरकार के रवैये को लेकर नाराजगी जताई है.

Mahua priest death case, जयपुर न्यूज
महुआ पुजारी मौत मामले में पुलिस और प्रदर्शनकारी में झड़प

By

Published : Apr 9, 2021, 12:41 PM IST

जयपुर. महुआ पुजारी शंभू दयाल मौत के मामले में जयपुर के सिविल लाइंस फाटक में दूसरे दिन भी भाजपा और विप्र समाज से जुड़े कार्यकर्ताओं का धरना जारी रहा. दूसरे दिन धरना स्थल पर रखे पुजारी के शव को सुरक्षित रखने के लिए प्रदर्शनकारी डी फ्रीजर लेकर आए लेकिन पड़ोस के खंभे से बिजली का कनेक्शन लेने के दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोक दिया. इस बीच प्रदर्शनकारी बीजेपी नेता और पुलिस अधिकारियों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई और दोनों आमने-सामने हो गए.

महुआ पुजारी मौत मामले में पुलिस और प्रदर्शनकारी में झड़प

यह भी पढ़ें.पुजारी शंभू मर्डर केस : रातभर जारी रही सियासत, शव लेकर डटे रहे सांसद किरोड़ी लाल मीणा और BJP नेता

सरकार से गुरुवार को जब पहले दौर की वार्ता में कोई सहमति नहीं बन पाई तो भाजपा और ब्राह्मण समाज के संगठनों ने आंदोलन को अनिश्चितकालीन धरने का रूप दे दिया. जिसके बाद यहां रखे शव को कोई नुकसान ना हो, इसलिए डी फ्रिज भी ले आए लेकिन जब पड़ोस में लगे बिजली के पोल पर से इन्होंने कनेक्शन करना चाहा तो यहां मौजूद पुलिस अधिकारियों ने उन्हें रोक दिया. इस पर भाजपा नेता किरोड़ी लाल मीणा सहित ब्राह्मण समाज से जुड़े पदाधिकारियों ने पुलिस पर नाराजगी जताई. नौबत यह हो गई कि प्रदर्शनकारी और पुलिस बल आमने-सामने हो गए. हालांकि, पुलिस अधिकारियों ने यह साफ कर दिया कि वह किसी भी हालत में अनाधिकृत रूप से बिजली के पोल से कनेक्शन नहीं लेने देंगे.

पुलिस प्रशासन के इस रवैए की मीणा ने की निंदा

वहीं प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने पुलिस प्रशासन के इस रवैए की निंदा की है. मीणा ने कहा कि खुद गहलोत सरकार चाहती है कि पुजारी का शव खराब हो जाए और सड़ जाए. यही कारण है कि डी फ्रीज के लिए बिजली का कनेक्शन लेने से भी रोका जा रहा है. मीणा ने कहा प्रदेश में लोग बिजली चोरियां कर रहे हैं, उस पर तो प्रशासन अंकुश लगाता नहीं है. यहां एक पुजारी के शव को सुरक्षित रखने के लिए डी फ्रिज को बिजली के लिए जब पोल से तार जोड़े जा रहे हैं, उसे पुलिस प्रशासन रोक रहा है. इस पूरे घटनाक्रम में सरकार की नियत को दर्शाती है.

यह भी पढ़ें.पुजारी का शव रखकर राजनीति करना अनैतिक, सरकार निष्पक्ष जांच करवा रही है: हरीश चौधरी

प्रदर्शनकारियों के साथ पुलिस ने भी लगाए टेंट

प्रदर्शनकारियों के अनिश्चितकालीन धरने को देखते हुए सिविल लाइंस फाटक पर बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी और जवान तैनात कर दिए गए हैं. वहीं प्रदर्शनकारियों के टेंट के पास पुलिस ने अपने भी टेंट लगा दी है. इसमें पुलिस अधिकारी बैठे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details