जयपुर. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के बयान का विरोध कर रहे बीएसटीसी (Basic School Teaching Certificate) अभ्यर्थियों के खिलाफ जयपुर पुलिस ने हल्के बल का इस्तेमाल किया. नाराज कैंडिडेट्स भाजपा के प्रदेश कार्यालय पहुंचे थे. जहां से पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया.
दरअसल, प्राथमिक कक्षाओं (पहली से पांचवीं) में पढ़ाने के अधिकार को लेकर (Right To Teaching In Primary School) बीएसटीसी और बीएड (Bachelor Of Education) अभ्यर्थियों के बीच विवाद (BSTC B Ed Dispute in Jaipur) है. इस मामले को लेकर 4 दिन पहले केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बयान दिया था.
मंत्री के बयान का विरोध
दरअसल, एनसीटीई (National Council for Teacher Education) ने प्राथमिक कक्षाओं में पढ़ाने के लिए बीएसटीसी के साथ ही बीएड के अभ्यर्थियों को भी पात्र माना है. इस बात को लेकर बीएसटीसी अभ्यर्थियों में रोष है. राजस्थान हाईकोर्ट में दायर एक याचिका पर फैसला देते हुए कोर्ट ने प्राथमिक कक्षाओं को पढ़ाने के लिए बीएसटीसी अभ्यर्थियों को ही पात्र माना है और बीएड अभ्यर्थियों को इससे बाहर कर दिया है. लेकिन पिछले दिनों पंजाब में युवाओं के बीच केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा था की इस पूरे मामले को लेकर केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर करेगी.