राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

JNU की घटना का विरोध कर रहे NSUI और ABVP के बीच झड़प, NSUI ने RSS और एबीवीपी पर लगाए गंभीर आरोप - jaipur news

जेएनयू में हुई छात्रों से मारपीट के बाद ऐसा ही मामला जयपुर में भी सामने आया है, जहां जेएनयू की घटना का विरोध प्रदर्शन कर रहे एबीवीपी और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई. जिसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए एनएसयूआई के 10 छात्र नेताओं को हिरासत में ले लिया है.

jaipur news, जयपुर न्यूज
एनएसयूआई और एबीवीपी के बीच में हुई झड़प

By

Published : Jan 6, 2020, 5:31 PM IST

जयपुर.जेएनयू में रविवार को छात्र छात्राओं के साथ हुई मारपीट में न्याय दिलाने की मांग को लेकर राजस्थान विश्विद्यालय के मुख्य द्वार पर एबीवीपी और एनएसयूआई ने प्रदर्शन किया. एबीवीपी ने जहां जेनएयू में हुई मारपीट का विरोध जताया तो, वहीं एनएसयूआई ने भी नारेबाजी करते हुए रैली निकाली और केंद्र सरकार का पुतला फूंका.

एनएसयूआई ने जहां केंद्र सरकार को घेरा तो वहीं एबीवीपी के खिलाफ भी मुर्दाबाद के जमकर नारे लगाए. एबीवीपी मुर्दाबाद के नारे सुनते ही एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने एनएसयूआई पर हमला बोल दिया और देखते ही देखते प्रदर्शन उग्र हो गया.

एनएसयूआई और एबीवीपी के बीच में हुई झड़प

बड़ी संख्या में मौजूद पुलिस ने दोनों संगठनों को समझाने की कोशिश की लेकिन, मामला बढ़ता ही गया और एनएसयूआई के छात्र नेताओं ने जेएलएन मार्ग को दस मिनिट के लिए जाम कर दिया और वहीं बैठकर नारेबाजी करने लगे. पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए एनएसयूआई के 10 छात्र नेताओं को हिरासत में ले लिया.

पढ़ें- जयपुर ननि ने स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए कसी कमर, 'अब जनता भी हो जागरूक'

एनएसयूआई के छात्र नेता विनोद जाखड़ ने जेएनयू में छात्रों के साथ हुई मारपीट का आरोप आरएसएस और एबीवीपी पर लगाया. उन्होंने कहा कि एबीवीपी और आरएसएस की गुंडागर्दी की वजह से इस तरह की घटना हुई है. उन्होंने कहा कि राजस्थान विश्विद्यालय में भी एबीवीपी के गुंडों ने एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं पर हमला किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details