जयपुर.केंद्रीय राज्यमंत्री एसपी बघेल के बयान का विरोध जताने राजापार्क स्थित भाजपा कार्यालय पर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन शुरू कर दिया. इस दौरान वे नारेबाजी करने लगे जिसका भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध किया. इसपर भाजपा और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. मामले में पुलिस ने एनएसयूआई (NSUI) के कुछ कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है. जबकि भाजपा प्रवक्ता ने इस मामले में कहा कि गहलोत सरकार के इशारे पर ही एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने सब किया है. इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
दरअसल, केंद्रीय राज्यमंत्री एसपी बघेल ने पिछले दिनों मुख्यमंत्री को लेकर चुनावी सभा में एक बयान दिया था जिसपर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रोष जताया था. ऐसे में शुक्रवार को बघेल के बयान से गुस्साए एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया. पहले राजस्थान विश्वविद्यालय में विरोध प्रदर्शन होना था. बाद में अचानक एनएसयूआई कार्यकर्ता राजापार्क स्थित भाजपा के शहर कार्यालय पहुंच गए और नारेबाजी शुरू कर दी. इस पर वहां मौजूद भाजपाइयों और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने एनएसयूआई के कुछ कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है.
जयपुर में भाजपा और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प पढ़ें.जनता जिसे चाहेगी वही बनेगा सीएम, लोगों के चाहने से कुछ नहीं होता: वसुंधरा राजे
भाजपा पदाधिकारी मामला दर्ज करवाने पहुंचे राजापार्क थाने
घटना के विरोध में भाजपा पदाधिकारी राजापार्क थाने में मामला दर्जा करवा रहे हैं. भाजपा शहर अध्यक्ष राघव शर्मा की अगुवाई में राजापार्क थाने पहुंचकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के खिलाफ रिपोर्ट दी है. उनका यह भी आरोप है कि सूचना देने के बाद भी पुलिस देरी से पहुंची.
पढ़ें. अरुण वाल्मीकि की मौत का मामला...महेश जोशी बोले यूपी पुलिस ने झूठ बोलकर तोड़ा भरोसा...ये बर्दाश्त नहीं होगा...करेंगे कानूनी कार्रवाई
सरकार के इशारे पर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने किया भाजपा कार्यालय पर हंगामा
केंद्रीय न्याय और विधि राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर आए विवादित बयान के मामले में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं की ओर से जयपुर शहर भाजपा कार्यालय के बाहर प्रदर्शन के दौरान जमकर हंगामा हुआ. इस दौरान भाजपा और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी हुई. हालांकि भाजपा का आरोप है कि एनएसयूआई ने यह तोड़फोड़ और विरोध-प्रदर्शन प्रदेश सरकार के इशारे पर किया है.
रामलाल शर्मा ने गहलोत सरकार पर लगाया आरोप
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने आरोप लगाया है कि प्रदेश की गहलोत सरकार के इशारे पर ही एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने भाजपा जयपुर शहर कार्यालय के बाहर तोड़फोड़ और हंगामा किया. जबकि राजनीति में इस प्रकार की चीजें नहीं होनी चाहिए. शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री को चाहिए कि वह एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें. भाजपा ने इस घटना की निंदा करते हुए सरकार और प्रशासन से दोषी एनएसयूआई पदाधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.
पढ़ें.वल्लभनगर उपचुनाव भाजपा ने चलाया अनुशासन का डंडा... दीपेंद्र कंवर, उदय लाल व कालूलाल 6 साल के लिए पार्टी से बाहर
पूनिया ने की निंदा
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने भाजपा कार्यालय में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं की ओर से की गई तोड़फोड़ की निंदा की है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि इस कायरतापूर्ण हमले की जितनी निंदा की जाए निंदा कम है. साथ ही सवाल किया कि लोकतंत्र और अहिंसा की बात करने वाले अशोक गहलोत क्या इस पर कुछ कहेंगे. पूनिया ने ट्वीट में लिखा है कि उनके कार्यकर्ता कानून हाथ में ले रहे हैं तो जन सुरक्षा की बात बेमानी है.