जयपुर.सीबीएसई की 12वीं कक्षा के इतिहास की पुस्तक में मुगल शासकों के आधारहीन इतिहास को हटाने को लेकर सांगानेर सिविल कोर्ट में दावा पेश किया गया है, जिस पर अदालत 22 मार्च को सुनवाई करेगी.
पूनमचंद भंडारी की ओर से पेश दावे में कहा गया है कि इतिहास की इस पुस्तक थीम्स इन इंडियन हिस्ट्री पार्ट-2 के पेज 234 में लिखा है कि युद्ध के दौरान मंदिरों को ढहा दिया गया था, इन मंदिरों की मरम्मत के लिए शाहजहां और औरंगजेब ने ग्रांट जारी की थी. दावे में कहा गया कि सूचना के अधिकार के तहत सूचना मांगने पर एनसीईआरटी की ओर से जानकारी दी गई की उनके पास इस तथ्य को छापने का कोई आधार नहीं है.