राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

SMS अस्पताल की अव्यवस्थाओं से परेशान होकर CJ इंद्रजीत महांती ट्रीटमेंट अधूरा छोड़ घर रवाना

मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत महांती 2 नवंबर को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, इसके बाद उनका SMS अस्पताल में उपचार चल रहा था. इस बीच शुक्रवार देर रात अस्पताल की अव्यवस्थाओं से परेशान होकर चीफ जस्टिस अपने घर चले गए.

Chief Justice Indrajit Mahanti Corona positive, Sawai Mansingh Hospital
CJ इंद्रजीत महांती

By

Published : Nov 6, 2020, 10:59 PM IST

Updated : Nov 7, 2020, 10:26 AM IST

जयपुर. मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत महांती हाल ही में कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद उनका सवाई मानसिंह अस्पताल में इलाज चल रहा था. लेकिन शुक्रवार देर रात मुख्य न्यायाधीश अचानक अपने घर रवाना हो गए.

बता दें, चीफ जस्टिस 2 नवंबर को कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. सूत्रों की मानें तो अस्पताल में फैली अव्यवस्थाओं से वे नाराज चल रहे थे और गवर्नर हाउस में भी इसकी शिकायत की गई थी. इसके बाद शुक्रवार देर रात चीफ जस्टिस अस्पताल में चल रहे अपने ट्रीटमेंट को अधूरा छोड़ कर घर रवाना हो गए.

पढ़ें-हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस इंद्रजीत महांती और उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव

इसके बाद सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज और अस्पताल प्रशासन ने यह दावा किया है कि अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सकों ने महांती के स्वास्थ्य का परीक्षण किया था और फिलहाल उन्हें अस्पताल में रहने की सलाह दी गई थी. मेडिकल कॉलेज और अस्पताल प्रशासन ने दावा किया है कि महांती ने शुक्रवार रात घर पर ही आराम करने की इच्छा जताई. ऐसे में चिकित्सकों की एक टीम शनिवार सुबह सीजे के आवास पर जांच के लिए भेजी जाएगी.

हालांकि, एहतियात के तौर पर सीजे के आवास पर क्रिटिकल केयर एंबुलेंस भी तैनात की गई है और एक मेडिकल स्टाफ भी भेजा गया है. इसके अलावा यह भी बताया जा रहा है कि मामले को लेकर गवर्नर हाउस की ओर से मेडिकल कॉलेज प्रशासन से जवाब भी मांगा गया है.

Last Updated : Nov 7, 2020, 10:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details