राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नागरिक सुरक्षा की टीम ने छात्रों को सड़क सुरक्षा माह के प्रति किया जागरूक, घायल को बचाने के उपाय भी बताए

सड़क सुरक्षा माह को सफल बनाने के लिए सरकार और अलग-अलग संस्थाओं की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं. पुलिस और सामाजिक संगठनों की ओर से लोगों को इसके लिए जागरूक भी किया जा रहा है. इसी कड़ी में नागरिक सुरक्षा की टीम ने विद्याधर नगर स्थित बियानी ग्रुप ऑफ कॉलेज में छात्राओं को सड़क सुरक्षा माह के प्रति जागरूक किया और दुर्घटना से बचने के उपाय भी बताए.

Road Safety Awareness Program, Road Safety Month
नागरिक सुरक्षा की टीम ने छात्रों को सड़क सुरक्षा माह के प्रति किया जागरूक

By

Published : Jan 27, 2021, 8:38 PM IST

जयपुर. सड़क सुरक्षा माह को सफल बनाने के लिए सरकार और अलग-अलग संस्थाओं की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं. पुलिस और सामाजिक संगठनों की ओर से लोगों को इसके लिए जागरूक भी किया जा रहा है. इसी कड़ी में नागरिक सुरक्षा की टीम ने विद्याधर नगर स्थित बियानी ग्रुप ऑफ कॉलेज में छात्राओं को सड़क सुरक्षा माह के प्रति जागरूक किया और दुर्घटना से बचने के उपाय भी बताए.

बियानी ग्रुप ऑफ स्कूल में आयोजित सड़क सुरक्षा माह के दौरान जागरूकता कार्यक्रम में जेएसओ फूलचंद चौधरी, उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा जगदीश प्रसाद रावत और सिविल डिफेंस की टीम ने भाग लिया. नागरिक सुरक्षा के स्वयं सेवकों ने घायल को बचाने के उपाय भी बताए. कार्यक्रम में निर्भया स्क्वायड की प्रभारी सुनीता मीणा, ट्रैफिक एसएचओ सोहन चंद, एसएचओ सदर पृथ्वीराज सिंह मौजूद रहे.

सुनीता मीणा, सोहन चंद्र और पृथ्वीराज सिंह ने कॉलेज की छात्राओं को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी और किस तरह से ट्रैफिक नियमों का पालन किया जाता है, उसके बारे में भी बताया. डिप्टी कंट्रोलर जगदीश रावत के नेतृत्व में नागरिक सुरक्षा के स्वयं सेवकों ने छात्राओं को दुर्घटना से बचने और प्राथमिक उपचार की पूरी जानकारी दी. नागरिक सुरक्षा की टीम ने छात्राओं को लकड़ी और डंडों से स्ट्रक्चर बनाने, सीपीआर देने की जानकारी दी. साथ ही ब्लड निकलने पर पट्टी किस तरह से बांधी जाती है, इसके बारे में भी बताया.

पढ़ें-इलेक्ट्रॉनिक बसें चलाने की डेडलाइन नजदीक, अभी तक नहीं खरीदी गई बसें

सड़क दुर्घटना के दौरान किसी भी तरह से हड्डी टूटने पर पीड़ित को किस तरह अस्पताल पहुंचाया जाता है, इसके बारे में भी बताया. कार्यक्रम में नागरिक सुरक्षा की स्वयं सेवक महेंद्र, भीम सिंह, असरार अहमद सुनील मीणा के अलावा बियानी ग्रुप ऑफ स्कूल के डॉ. राजीव बियानी भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details