जयपुर. राजधानी में एक बार फिर से सिविल डिफेंस टीम ने अपनी जीवन लीला समाप्त करने का प्रयास कर रहे एक नाबालिक की जान को बचा लिया. दरअसल, विद्याधर नगर थाना इलाके में बुधवार देर रात घरेलू क्लेश से परेशान होकर एक नाबालिग जान देने के लिए पांच मंजिला इमारत पर चढ़ गया और वहां से कूदने की धमकी देने लगा. देखते ही देखते कुछ ही मिनट में मौके पर तमाशबीन लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई.
यह भी पढ़े:कोविड-19 के नए स्ट्रेन को लेकर राजस्थान में अलर्ट, पहले की तरह सभी सावधानियां बरतने के निर्देश
सूचना पर विद्याधर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और नाबालिग से समझाइश का प्रयास किया. नाबालिग किसी की भी बात सुनने को तैयार नहीं हुआ और नीचे कूदने की आत्महत्या करने की धमकी देने लगा. सिविल डिफेंस के महेंद्र कुमार सेवदा ने बताया कि रात 10:19 पर कंट्रोल रूम में यह सूचना मिली कि विद्याधर नगर थाना इलाके में बियानी कॉलेज के पास स्थित अग्रवाल कैटरर्स के पास एक पांच मंजिला इमारत की छत पर एक नाबालिक आत्महत्या करने के लिए चढ़ गया है.