राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: जीवन रक्षक बन पहुंची सिविल डिफेंस टीम, आत्महत्या की धमकी देने वाले नाबालिग की बचाई जान - नाबालिग ने आत्महत्या की कोशिश की

जयपुर में सिविल डिफेंस टीम ने अपनी जीवन लीला समाप्त करने का प्रयास कर रहे एक नाबालिक की जान को बचा लिया. विद्याधर नगर थाना इलाके में घरेलू क्लेश से परेशान होकर एक नाबालिग जान देने के लिए पांच मंजिला इमारत पर चढ़ गया.

सिविल डिफेंस टीम, jaipur news
सिविल डिफेंस टीम ने बचाई नाबालिग की जान

By

Published : Feb 25, 2021, 3:41 PM IST

जयपुर. राजधानी में एक बार फिर से सिविल डिफेंस टीम ने अपनी जीवन लीला समाप्त करने का प्रयास कर रहे एक नाबालिक की जान को बचा लिया. दरअसल, विद्याधर नगर थाना इलाके में बुधवार देर रात घरेलू क्लेश से परेशान होकर एक नाबालिग जान देने के लिए पांच मंजिला इमारत पर चढ़ गया और वहां से कूदने की धमकी देने लगा. देखते ही देखते कुछ ही मिनट में मौके पर तमाशबीन लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई.

यह भी पढ़े:कोविड-19 के नए स्ट्रेन को लेकर राजस्थान में अलर्ट, पहले की तरह सभी सावधानियां बरतने के निर्देश

सूचना पर विद्याधर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और नाबालिग से समझाइश का प्रयास किया. नाबालिग किसी की भी बात सुनने को तैयार नहीं हुआ और नीचे कूदने की आत्महत्या करने की धमकी देने लगा. सिविल डिफेंस के महेंद्र कुमार सेवदा ने बताया कि रात 10:19 पर कंट्रोल रूम में यह सूचना मिली कि विद्याधर नगर थाना इलाके में बियानी कॉलेज के पास स्थित अग्रवाल कैटरर्स के पास एक पांच मंजिला इमारत की छत पर एक नाबालिक आत्महत्या करने के लिए चढ़ गया है.

सिविल डिफेंस टीम ने बचाई नाबालिग की जान

सूचना पर तुरंत सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची और बिल्डिंग के नीचे चारों तरफ जाल बिछाया गया. सिविल डिफेंस टीम के महेंद्र और अविनाश अपार्टमेंट की छत पर पहुंचे और बच्चा सिविल डिफेंस टीम को देखकर छत से छलांग ना लगाएं इसके महेंद्र और अविनाश कोहनियों के बल क्रोलिंग करते हुए रेलिंग तक पहुंचे. इसके बाद सिविल डिफेंस टीम के दोनों सदस्यों ने रेलिंग के दूसरी तरफ छलांग लगाने के लिए खड़े नाबालिक को काबू में किया और उसे सकुशल नीचे ले आए.

यह भी पढ़े:बड़ा हादसाः पिकअप और मिनी बस के बीच भिड़ंत में 3 की मौत, 5 घायल

नाबालिग को नीचे लाने के बाद पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया. जहां पुलिसकर्मियों ने नाबालिग और उसके परिजनों से समझाइश की. गौरतलब है कि गत दिनों पूर्व प्रताप नगर थाना इलाके में एक युवती आत्महत्या करने के लिए 4 मंजिला इमारत की छत से कूदने की धमकी दे रही थी. उस वक्त भी सिविल डिफेंस टीम ने उस युवती पर काबू पाकर उसकी जान बचाई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details