राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

शहर के प्रमुख सर्किल और चौराहों का किया जा रहा सौंदर्यीकरण, की जा रही सीजनल फुलवारी - जयपुर का सौंदर्यीकरण

शरद ऋतु में पर्यटकों को लुभाने के लिए जयपुर विकास प्राधिकरण गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में शहर का सौंदर्यीकरण कर रहा है. इसके लिए शहर के प्रमुख सर्किल, चौराहों, तिराहों इत्यादी पर सजावटी फूल लगाए जा रहे हैं. जयपुर विकास प्राधिकरण कैंपस में भी शरद ऋतु की सीजनल फुलवारी लगाई जा रही है.

Republic Day prepration 2021, जयपुर विकास प्राधिकरण
Republic Day prepration 2021, जयपुर विकास प्राधिकरण

By

Published : Jan 9, 2021, 7:53 AM IST

जयपुर.जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में शहर के प्रमुख सर्किल और चौराहों का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है. जिसके तहत शरद ऋतु के सीजनल फुलवारियों के गमलों से साज-सज्जा की जा रही है. जेडीए द्वारा इस सौंदर्यीकरण के कार्य में तकरीबन 10 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे.

जयपुर के सौंदर्यीकरण की कवायद

कोरोना काल में पर्यटकों को लुभाने के लिए गणतंत्र दिवस से पहले शहर के मुख्य सर्किल, मार्ग, स्थलों, चौराहों और तिराहों पर सौंदर्यीकरण के नजरिए से फूलदार पौधों के गमलें लगाए जा रहे हैं. इस क्रम में अमर जवान ज्योति, स्टेच्यू सर्किल, अंबेडकर सर्किल, गांधी सर्किल, सिविल लाइंस, बजाज नगर मोड़, रामबाग चौराहा, राजमहल चौराहा, सेंट्रल पार्क, जवाहर सर्किल, रामनिवास बाग, जयपुर विकास प्राधिकरण कैंपस में शरद ऋतु की सीजनल फुलवारी लगाई जा रही है.

पढ़ें : हेरिटेज नगर निगम में अपने खास पार्षदों को मलाईदार समिति का चेयरमैन बनाने के लिए 'डिनर पॉलिटिक्स'!

आमजन और पर्यटकों को शरद ऋतु में सूर्य की किरणों के साथ-साथ रंग बिरंगे फूलों का मनमोहक और प्रदूषण मुक्त वातावरण उपलब्ध हो सके, इसके लिए ये पहल की गई है. लक्ष्य है कि 26 जनवरी से पहले पहले करीब 10 हज़ार फुलवारी गमले लगाकर शहर को निखारा जाएगा. इसमें प्राधिकरण लगभग 10 लाख रुपए व्यय करेगा.

आपको बता दें कि शरद ऋतु की फुलवारी में पिटूनिया, साल्विया गेंदा, जाफरी, पैंजी, डाएंथस, सिनरेरिया, गजेनिया, स्वीट विलियम्स आदि के पौधों के गमले रखकर संधारित किए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details