जयपुर.जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में शहर के प्रमुख सर्किल और चौराहों का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है. जिसके तहत शरद ऋतु के सीजनल फुलवारियों के गमलों से साज-सज्जा की जा रही है. जेडीए द्वारा इस सौंदर्यीकरण के कार्य में तकरीबन 10 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे.
कोरोना काल में पर्यटकों को लुभाने के लिए गणतंत्र दिवस से पहले शहर के मुख्य सर्किल, मार्ग, स्थलों, चौराहों और तिराहों पर सौंदर्यीकरण के नजरिए से फूलदार पौधों के गमलें लगाए जा रहे हैं. इस क्रम में अमर जवान ज्योति, स्टेच्यू सर्किल, अंबेडकर सर्किल, गांधी सर्किल, सिविल लाइंस, बजाज नगर मोड़, रामबाग चौराहा, राजमहल चौराहा, सेंट्रल पार्क, जवाहर सर्किल, रामनिवास बाग, जयपुर विकास प्राधिकरण कैंपस में शरद ऋतु की सीजनल फुलवारी लगाई जा रही है.