जयपुर. राजधानी जयपुर के ब्रह्मपुरी थाना इलाके में सिटी बस और मोटरसाइकिल की जोरदार भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दो गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां घायलों का इलाज जारी है.
जयपुर के ब्रह्मपुरी थाने के बिल्कुल सामने दुर्घटना हुई है. हादसे में गलता गेट के कसाई की मोरी के रहने वाले युवक की मौत हुई है. अमान होटल के पास रहने वाले दो युवक गंभीर घायल हुए हैं.जानकारी के मुताबिक सिटी बस ब्रह्मपुरी थाने के सामने से गुजर रही थी. इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक जा रहे थे. बस ने थाने के सामने कट पर मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भयानक थी कि मोटरसाइकिल सवार युवक उछलकर दूर जा गिरे और तेज धमाके की आवाज सुनकर थाने के पुलिसकर्मी बाहर निकल कर आए और तुरंत घायलों को एसएमएस अस्पताल पहुंचाया.