राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नागरिकता संशोधन बिल पास, जयपुर में शरणार्थियों ने मनाया जश्न - jaipur news

लोकसभा में नागरिकता संशोधन बिल पास होने के बाद राजधानी जयपुर में शरणार्थी खुशियां मना रहे हैं. जबकि उन्‍होंने इस बिल के लिए पीएम नरेंद्र मोदी का शुक्रिया भी अदा किया है. साथ ही कहा कि इस बिल के पास होने से अब वह राहत की सांस ले सकते हैं.

नागरिकता संशोधन बिल पास, Citizenship Amendment Bill Passed
जयपुर में शरणार्थियों ने मनाया जश्न

By

Published : Dec 12, 2019, 7:37 AM IST

जयपुर.नागरिकता संशोधन बिल लोकसभा के बाद राज्यसभा में पास हो गया है. वहीं इस बिल के पक्ष में 125 और विरोध में 105 वोट पड़े. बिल को लेकर राजधानी जयपुर में जोरदार जश्न मनाया गया. बता दें कि राजस्थानी में कई ऐसे शरणार्थी है जो पाकिस्तान से यहां पर आकर बसे है और उनके चेहरों पर खुशी की लहर देखने को मिली.

जयपुर में शरणार्थियों ने मनाया जश्न

शरणार्थियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर, ढ़ोल नगाड़ों पर नाच कर खुशी मनाई. शरणार्थियों ने मोदी के इस फैसले पर उनको बधाई भी दी. वहीं पाकिस्तान से भारत आए शरणार्थियों ने अपनी दास्ता बयां करते हुए कहा कि पाकिस्तान में भारतीयों को नीची नजर से देखा जाता था और गलत बर्ताव किया जाता था.

पढ़ेंः अमित शाह राज्यसभा में मेरा रेफरेंस देकर देश को गुमराह कर रहे हैं : अशोक गहलोत

शरणार्थी नंद लाल ने बताया कि पाकिस्तान में बच्चों को जबरदस्ती इस्लाम धर्म अपनाने को बोलते थे. वहां पर भारतीय लड़कियों को बाहर नहीं निकाला जाता था. पाकिस्तान में जबसदस्ती धर्म परिवर्तन करवाया जाता रहा है.

शरणार्थियों ने कहा कि भारत में जिस तरह से मुसलमान आजादी से रह रहे हैं, लेकिन पाकिस्तान में भारतीयों को दुत्कार जाता था. उन्होंने ने कहा कि सालों से भारत में पलायन तो हो गया था, लेकिन नागरिकता नहीं होने के चलते नोकरी, बच्चों की पढ़ाई में दिक्कत आती थी. ऐसे में इस बिल के पास होने से अब जीवन जीने की खुशी मिली है.

पढ़ेंः आर्टिकल 370 हटाना और नागरिकता संशोधन बिल आज देश की जरूरत थी - दुष्यंत चौटाला

शरणार्थियों की पिछले 10 साल से देखभाल कर रहे जय आहूजा ने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नागरिकता के लिए सालों से सरकार के दरवाजे खटखटाएं है और आज आखिरकार इन शरणार्थियों के लिए वो दरवाजे खुल गए और अब ये सभी राहत की सांस ले सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details