जयपुरःकोरोना वायरस के प्रभाव को कम करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च यानी रविवार को 'जनता कर्फ्यू' का आह्वान किया था. दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने उन लोगों का थाली और शंख बजाकर सम्मान करने का आह्वान किया था जो ऐसी विषम परिस्थितियों में जनता के लिए काम कर रहे हैं.
कोरोना वायरस को लेकर देश में फिलहाल विकट परिस्थितियां है और इस विकट परिस्थिति में कुछ ऐसे लोग हैं, जो जनता के लिए बिना स्वार्थ के काम कर रहे हैं. इन लोगों में डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ, पुलिसकर्मी, प्रशासनिक अधिकारी, मीडिया के लोग आदि शामिल है. इन लोगों के सम्मान में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह आह्वान किया था और उनका यह आह्वान पूरे देश में सफल रहा और लोगों ने उत्साह के साथ थाली, ताली और शंख बजाकर ऐसे लोगों के प्रति सम्मान जताया है.