जयपुर.कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने लिए पूरे देश में लॉकडाउन जारी है. जिसके चलते दिहाड़ी मजदूरों के सामने रोटी का संकट खड़ा हो गया है. इनकी समस्या को समझते हुए ईटीवी भारत ने प्रमुखता से खबर चलाई थी. जिसका असर कुछ यूं हुआ कि शहर के कुछ लोग इनकी मदद के लिए आगे आए.
मजदूरों तक भोजन पहुंचाने में माध्यम बना ईटीवी भारत प्रदेश में लॉकडाउन शुरू होने के साथ ही जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचाने के लिए कई सामाजिक संगठन आकर खड़े हो गए. उनमें से एक है करी हाउस. यहां पर आपसी सहयोग से सुबह-शाम लोगों के लिए भोजन के पैकेट तैयार की जा रहे हैं और जरूरतमंदों तक पहुंचाने की कोशिश की जा रही है.
करी हाउस के जरिए लोगों तक भोजन पहुंचाने वाले शेर सिंह शेखावत बताते हैं की कोरोना वायरस के चलते जब से प्रदेश में लॉकडाउन किया गया है, तब से यहां पर सुबह से शाम तक भोजन के पैकेट तैयार की जाते हैं. शेर सिंह बताते हैं कि खबर देखने के बाद उन्हें जरूरतमंदों के बारे में पता लगा. जिसके बाद उन्होंने ईटीवी भारत के जरिए उस जगह तक लोगों के पास भोजन पहुंचवाया.
आपको बता दें कि करी हाउस में तैयार हो रहा भोजन न केवल दिहाड़ी मजदूरों या गरीबों तक पहुंच रहा है, बल्कि कोरोना वायरस से चल रही इस लड़ाई में हमारे लिए लड़ रहे पुलिस वालों और नगर निगम के सफाई कर्मचारियों का भी पेट भर रहा है.
पढ़ें:CORONA के खिलाफ जंग में 'भारी' पड़ रहा भीलवाड़ा, 26 संक्रमितों में से 15 ठीक होकर घर लौटे
यहां व्यवस्था में लगे ललित सोनी बताते हैं कि यहां तैयार होने वाले पैकेट वैशाली, कनकपुरा रेलवे स्टेशन, गांधी पथ, कालवाड़ रोड, निवारू रोड और वीकेआई तक पहुंचाए जाते हैं. वहीं राजकुमार सिंह शेखावत ने इस मुहीम की शुरूआत को लेकर बताया कि शुरुआत में हमें पता नहीं था कि यह लॉकडाउन कितने दिन तक चलेगा. साथ ही क्या लोगों के लिए खाने की व्यवस्था हो पाएगी. लेकिन जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ते गए, इस मुहिम में कई समाजसेवी जुड़ते गए. जयपुर से नहीं बल्कि राजस्थान और देश के अलग-अलग कोने से लोग इस मुहिम में अपनी-अपनी हैसियत के अनुसार सहयोग करते गए.
यहां तक कि सात समुंदर पार बैठे हुए लोग भी यहां पर मदद के लिए ऑनलाइन पेमेंट के जरिए सहयोग कर रहे हैं. बहरहाल शेरसिंह शेखावत, ललित सोनी, राजकुमार सिंह शेखावत सहित कई समाजसेवी हैं, जो इस संकट की घड़ी में सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर भोजन की व्यवस्था कर रहे हैं.