जयपुर. राजधानी के आमेर कुंडा स्थित सीआईएसएफ आठवीं बटालियन में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है. स्वच्छता पखवाड़े के दौरान सीआईएसएफ की ओर से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में सीआईएसएफ की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.
सीआईएसएफ बटालियन के वरिष्ठ कमांडेंट केके सिन्हा ने रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया. शिविर में सीआईएसएफ के अधिकारियों और जवानों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया. सभी ने रक्तदान कर लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक किया. रक्तदान शिविर में पहुंचकर अधिकारियों ने सभी जवानों का उत्साहवर्धन किया.
रक्तदान शिविर में जवानों ने बढ़-चढ़ कर लिया भाग इस मौके पर रक्तदान करने वाले जवानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. सीआईएसएफ कमांडेंट केके सिंहा ने कहा- रक्तदान महादान है, रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं. रक्तदान करके कई लोगों की जिंदगी बचाई जा सकती है. रक्तदान से पुराने रक्त का क्षय होता है और नया रक्त बनता है, सभी को रक्तदान जरूर करना चाहिए.
पढ़ें-भारत में निर्मित स्वदेशी हार्ट वाल्व के प्रत्यारोपण का लाइव टेलीकास्ट हुआ फ्रांस में, देश में इस तरह का पहला मामला
सीआईएसएफ वरिष्ठ कमांडेंट केके सिन्हा ने बताया कि हमेशा सीआईएसएफ का प्रयास रहता है कि ज्यादा से ज्यादा समाज का कल्याण हो. आजकल सड़क दुर्घटनाएं काफी होती हैं, जिनमें लोगों को रक्त की आवश्यकता पड़ती है. इसके अलावा कई बीमारियों में ब्लड की आवश्यकता होती है और कई बार ब्लड बैंकों में भी रक्त नहीं मिल पाता है. ऐसी स्थिति में लोगों का जीवन बचाने के लिए ब्लड जरूरी होता है. ऐसे वक्त पर दान किया गया रखती उनका जीवन बचाता है. ऐसे काम के लिए सीआईएसएफ के जवान हमेशा तैयार रहते हैं. सीआईएसएफ के जवान देश की सेवा के लिए भी हमेशा तत्पर रहते हैं.
वहीं सीआईएसफ के उप कमांडेंट प्रणव उपाध्याय ने बताया कि सीआईएसएफ की ओर से 1 दिसंबर से 15 दिसंबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है. स्वच्छता पखवाड़े के दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है. सीआईएसएफ की ओर से स्कूलों और गांव में जाकर सभी को स्वच्छता का संदेश दिया जा रहा है. स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया है. रक्तदान शिविर में सीआईएसएफ के जवानों और अधिकारियों ने रक्तदान किया है.