राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मादक पदार्थों के खिलाफ सीआईडी क्राइम ब्रांच की टोंक में कार्रवाई - जयपुर क्राइम न्यूज

पुलिस मुख्यालय की सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. टोंक के रहने वाले आरोपी के घर व कार से भारी मात्रा में डोडा चूरा और अफीम बरामद की है. पुलिस आरोपी से इस पूरे मामले में गहनता से पूछताछ कर रही है.

Drug smuggling in Tonk, ction Against smuggling
टोंक में मादक पदार्थों के खिलाफ सीआईडी क्राइम ब्रांच की कार्रवाई

By

Published : Aug 27, 2020, 5:30 PM IST

जयपुर.राजस्थान को ड्रग्स फ्री बनाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस मुख्यालय की सीआईडी क्राइम ब्रांच लगातार कार्रवाई को अंजाम दे रही है. मुखबिर की सूचना पर सीआईडी क्राइम ब्रांच टीम की तरफ से प्रदेश के अलग-अलग जिलों में दबिश की कार्रवाई को अंजाम देते हुए बड़ी संख्या में मादक पदार्थ जब्त किए जा रहे हैं. इसके साथ ही मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त तस्करों को गिरफ्तार किया जा रहा है. वहीं मादक पदार्थों की तस्करी के नेटवर्क को तोड़ने का पूरा प्रयास भी किया जा रहा है.

टोंक में मादक पदार्थों के खिलाफ सीआईडी क्राइम ब्रांच की कार्रवाई

मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गुरुवार को पुलिस मुख्यालय की सीआईडी क्राइम ब्रांच टीम ने टोंक जिले के लांबाहरिसिंह थाना क्षेत्र में दबिश की कार्रवाई को अंजाम दिया. सीआईडी क्राइम ब्रांच टीम ने दबिश की कार्रवाई को अंजाम देते हुए प्रेमचंद माहेश्वरी नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया और उसके मकान व कार से लगभग 90 किलो डोडा चूरा और 1 किलो 10 ग्राम अफीम बरामद की. इसके साथ ही मादक पदार्थों की तस्करी में आरोपी का सहयोग करने पर आरोपी के पुत्र अर्पित माहेश्वरी के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज किया गया है.

पढ़ें-जयपुर: धरपकड़ अभियान के तहत 2 महीने में पकड़े 50 बदमाश

मादक पदार्थों के विरुद्ध की जा रही कार्रवाई के दौरान मिली सूचना के आधार पर आरोपी प्रेमचंद माहेश्वरी के भाई पुखराज माहेश्वरी के मकान पर भी दबिश दी गई, जहां से 230 ग्राम अफीम बरामद की गई. हालांकि पुखराज महेश्वरी मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है. आरोपी मादक पदार्थ कहां से लेकर आया और किन-किन लोगों को सप्लाई करने वाला था, इसके बारे में पूछताछ की जा रही है. इसके साथ ही प्रकरण में फरार चल रहे अन्य तस्करों को गिरफ्तार करने के लिए भी पुलिस की टीम दबिश की कार्रवाई को अंजाम दे रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details