जयपुर.राजस्थान को ड्रग्स फ्री बनाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस मुख्यालय की सीआईडी क्राइम ब्रांच लगातार कार्रवाई को अंजाम दे रही है. मुखबिर की सूचना पर सीआईडी क्राइम ब्रांच टीम की तरफ से प्रदेश के अलग-अलग जिलों में दबिश की कार्रवाई को अंजाम देते हुए बड़ी संख्या में मादक पदार्थ जब्त किए जा रहे हैं. इसके साथ ही मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त तस्करों को गिरफ्तार किया जा रहा है. वहीं मादक पदार्थों की तस्करी के नेटवर्क को तोड़ने का पूरा प्रयास भी किया जा रहा है.
मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गुरुवार को पुलिस मुख्यालय की सीआईडी क्राइम ब्रांच टीम ने टोंक जिले के लांबाहरिसिंह थाना क्षेत्र में दबिश की कार्रवाई को अंजाम दिया. सीआईडी क्राइम ब्रांच टीम ने दबिश की कार्रवाई को अंजाम देते हुए प्रेमचंद माहेश्वरी नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया और उसके मकान व कार से लगभग 90 किलो डोडा चूरा और 1 किलो 10 ग्राम अफीम बरामद की. इसके साथ ही मादक पदार्थों की तस्करी में आरोपी का सहयोग करने पर आरोपी के पुत्र अर्पित माहेश्वरी के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज किया गया है.