राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीआईडी क्राइम ब्रांच की चित्तौड़गढ़ में एक महीने में 3 बड़ी कार्रवाई, 600 किलो मादक पदार्थ जब्त - CID Crime Branch

सीआईडी क्राइम ब्रांच द्वारा पिछले 1 माह में चित्तौड़गढ़ में तीन बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 600 किलो मादक पदार्थ जब्त किए गए हैं. साथ ही तकरीबन आधा दर्जन नामचीन तस्करों को दबोचा गया है.

rajasthan news, एडीजी क्राइम बीएल सोनी, jaipur news, चित्तौड़गढ़ में सीआईडी, 600 किलो मादक पदार्थ, सीआईडी क्राइम ब्रांच
मादक पदार्थ जब्त

By

Published : Feb 23, 2020, 5:13 PM IST

जयपुर. मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस मुख्यालय की सीआईडी क्राइम ब्रांच की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. सीआईडी क्राइम ब्रांच द्वारा पिछले 1 माह में चित्तौड़गढ़ में तीन बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए बड़ी मात्रा में मादक पदार्थों की खेप जब्त की गई है.

एक माह में जब्त किया 600 किलो मादक पदार्थ

पुलिस मुख्यालय की सीआईडी क्राइम ब्रांच द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त तस्करों के साथ ही नामचीन और बड़े तस्करों पर भी नकेल कसी जा रही है. इसके साथ ही पूरे प्रदेश में एनडीपीएस एक्ट के तहत जिला पुलिस और डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम द्वारा भी कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है.

पढ़ेंःपुलिस ने की आमजन से सोशल मीडिया पर संगीन वीडियो वायरल ना करने की अपील

एडीजी क्राइम बीएल सोनी ने बताया कि मादक पदार्थों के खिलाफ सीआईडी क्राइम ब्रांच द्वारा गत एक माह में चित्तौड़गढ़ में तीन बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. जिसके तहत 600 किलो मादक पदार्थ जब्त किए गए हैं. साथ ही तकरीबन आधा दर्जन नामचीन तस्करों को दबोचा गया है.

इसके साथ ही तस्करी के इस पूरे प्रकरण में जो अन्य लोग लिप्त हैं, उन्हें नामजद कर गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त आरोपियों के खिलाफ पुलिस मुख्यालय की सीआईडी क्राइम ब्रांच का यह अभियान लगातार जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details