राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

CID क्राइम ब्रांच ने पकड़ा 56 किलो गांजा, दो तस्कर गिरफ्तार - सवाई माधोपुर में गांजा तस्करी

जयपुर पुलिस मुख्यालय की सीआईडी क्राइम ब्रांच टीम ने सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन पर कार्रवाई करते हुए करीब 56 किलो गांजा बरामद किया हैं. साथ ही दो तस्करों समेत एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया है.

ganja smuggler arrested, सवाई माधोपुर में गांजा तस्करी
सीआईडी क्राइम ब्रांच ने पकड़ा 56 किलो 660 ग्राम गांजा

By

Published : Mar 21, 2020, 4:40 PM IST

जयपुर.भारत में बढ़ते कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुए जहां एक ओर लोग घरों में कैद हैं और रेल व बस में यात्रा करने से बच रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त तस्करों पर कोरोना वायरस का कोई भी खौफ नहीं देखा जा रहा है. पुलिस मुख्यालय की सीआईडी क्राइम ब्रांच टीम ने सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन पर एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 56 किलो 660 ग्राम गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार करते हुए एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया है.

सीआईडी क्राइम ब्रांच ने पकड़ा 56 किलो 660 ग्राम गांजा

सीआईडी क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई को अंजाम देते हुए बद्री जाट और विकास गढ़वाल को गिरफ्तार किया है. प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने 1301 किलोमीटर दूर उड़ीसा में स्थित जेपौर से तस्करी कर गांजा ट्रेन से लाने और जयपुर व उसके आसपास के इलाकों में सप्लाई करने की बात कबूली है. पुलिस की गिरफ्त में आया विकास गढ़वाल चौमूं में रहकर बीए की पढ़ाई कर रहा है, जो कि वॉलीबॉल का खिलाड़ी है.

पढ़ें-CORONA का खौफ: बाड़मेर में विश्व प्रसिद्ध जैन तीर्थ नाकोड़ा में पसरा सन्नाटा

स्मैक की लत लगने के बाद विकास मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त हो गया और अनेक युवाओं को नशे का आदी बना दिया. आरोपी छोटे-छोटे टुकड़ों में चाकसू और जयपुर के आसपास के इलाकों में मादक पदार्थ सप्लाई किया करता है. फिलहाल पुलिस गिरफ्त में आए आरोपियों से पूछताछ में जुटी है. पूछताछ में मादक पदार्थों की तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का खुलासा होने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details