जयपुर.भारत में बढ़ते कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुए जहां एक ओर लोग घरों में कैद हैं और रेल व बस में यात्रा करने से बच रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त तस्करों पर कोरोना वायरस का कोई भी खौफ नहीं देखा जा रहा है. पुलिस मुख्यालय की सीआईडी क्राइम ब्रांच टीम ने सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन पर एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 56 किलो 660 ग्राम गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार करते हुए एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया है.
सीआईडी क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई को अंजाम देते हुए बद्री जाट और विकास गढ़वाल को गिरफ्तार किया है. प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने 1301 किलोमीटर दूर उड़ीसा में स्थित जेपौर से तस्करी कर गांजा ट्रेन से लाने और जयपुर व उसके आसपास के इलाकों में सप्लाई करने की बात कबूली है. पुलिस की गिरफ्त में आया विकास गढ़वाल चौमूं में रहकर बीए की पढ़ाई कर रहा है, जो कि वॉलीबॉल का खिलाड़ी है.