जयपुर.राजधानी में सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम ने गुरुवार को टॉप टेन हिटलिस्ट में शामिल 5000 रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी अकील को गिरफ्तार किया है. आरोपी जयपुर शहर में फरारी काट रहा था. वह जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में नोट जिले के टॉप 10 बदमाशों में से एक है. सीआईडी की टीम के उप अधीक्षक पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ के निर्देशन में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया.
एडीजी क्राइम रवि प्रकाश ने बताया कि गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी अकील को गिरफ्तार किया. इस कार्रवाई को उप अधीक्षक पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में अंजाम दिया गया. उन्होंने बताया कि आरोपी पॉक्सो एक्ट के मामले में आमेर थाने में वांछित चल रहा था. पुलिस टीम को सूचना मिली कि अकील आगरा रोड पर देखा गया है. जिसके बाद स्पेशल टीम का गठन किया गया और आरोपी की तलाश शुरू की गई.