राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: सीआईडी क्राइम ब्रांच ने इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार, जयपुर शहर में काट रहा था फरारी - Jaipur Crime News

सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम ने गुरुवार को पॉक्सो एक्ट में वंछित चल रहे 5000 रुपए के इनामी बदमाश को आगरा रोड से गिरफ्तार किया है. पुलिस बदमाश से पूछताछ कर रही है.

Wanted Arrested In Jaipur
Wanted Arrested In Jaipur

By

Published : Jul 8, 2022, 9:39 AM IST

जयपुर.राजधानी में सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम ने गुरुवार को टॉप टेन हिटलिस्ट में शामिल 5000 रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी अकील को गिरफ्तार किया है. आरोपी जयपुर शहर में फरारी काट रहा था. वह जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में नोट जिले के टॉप 10 बदमाशों में से एक है. सीआईडी की टीम के उप अधीक्षक पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ के निर्देशन में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया.

एडीजी क्राइम रवि प्रकाश ने बताया कि गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी अकील को गिरफ्तार किया. इस कार्रवाई को उप अधीक्षक पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में अंजाम दिया गया. उन्होंने बताया कि आरोपी पॉक्सो एक्ट के मामले में आमेर थाने में वांछित चल रहा था. पुलिस टीम को सूचना मिली कि अकील आगरा रोड पर देखा गया है. जिसके बाद स्पेशल टीम का गठन किया गया और आरोपी की तलाश शुरू की गई.

पढ़ें. ACB Action in Bharatpur: एसीबी ने शिक्षा विभाग के यूडीसी को 21 हजार रुपए के साथ किया ट्रैप

एडीजी क्राइम ने बताया कि स्पेशल टीम में पुलिस इंस्पेक्टर शिवदास मीणा, सहायक उपनिरीक्षक दुष्यंत सिंह, हेड कांस्टेबल शाहिद अली, कांस्टेबल कृष्ण गोपाल और रविंद्र सिंह को शामिल किया गया. सूचना के आधार पर पुलिस की टीम आरोपी की तलाश में आगरा रोड पहुंची. पुलिस को अकील राजेश मोटर्स चौराहे के पास चाय की दुकान पर बैठा मिला, जिसके बाद स्पेशल टीम ने आरोपी की घेराबंदी कर उसे दबोच लिया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को दस्तयाब कर उसे आमेर थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया है. पूछताछ में यह सामने आया है कि आरोपी पुलिस से बचने के लिए लगातार जगह बदल बदल कर फरारी काट रहा था. इस कार्रवाई में हेड कांस्टेबल शाहिद अली की महत्वपूर्ण भूमिका रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details