राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अब सीबी सीआईडी करेगी डूंगरपुर हिंसा मामले में दर्ज प्रकरणों की जांच

डूंगरपुर हिंसा मामले में दर्ज प्रकरणों की जांच सीबी सीआईडी को दी गई है. इसके लिए एसपी सुनील विश्नोई की अगुवाई में 4 लोगों की टीम गठित की गई है. टीम अपनी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को देगी.

CID CB will investigate Dungarpur violence, Dungarpur violence case, जयपुर न्यूज
डूंगरपुर हिंसा मामले की जांच

By

Published : Oct 19, 2020, 2:58 AM IST

जयपुर.डूंगरपुर हिंसा मामले में दर्ज प्रकरणों की जांच अब सीआईडी सीबी को सौंपी गई है. सीआईडी सीबी के एसपी सुनील विश्नोई की अगुवाई में 4 लोगों की विशेष टीम का गठन किया गया है. राजस्थान पुलिस मुख्यालय के सुपरविजन में पूरे मामले की जांच पड़ताल होगी. सीआईडी सीबी डूंगरपुर हिंसा के मामले में जांच पड़ताल उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट देगी.

डूंगरपुर में आदिवासियों द्वारा हाईवे बंद किया गया था और हिंसक प्रदर्शन करते हुए आगजनी और लूट की वारदात को भी अंजाम दिया गया था. जिसमें पुलिस ने कई मामले दर्ज किए थे. इस पूरे प्रकरण में फायरिंग के दौरान लोगों की मौत भी हुई थी और इसके साथ ही कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे. पूरे प्रकरण में जांच करने के लिए विशेष टीम बनाई गई है.

बता दें कि शिक्षक भर्ती 2018 में खाली सीटों को एसटी कोटे से भरने की मांग को लेकर हिंसक आंदोलन शुरू हुआ था. आंदोलनकारियों ने हाईवे पर भी कब्जा जमाकर प्रदर्शन किया था और पहाड़ियों से पुलिस के ऊपर पत्थरबाजी भी की थी. उपद्रवियों ने लूट मचाना भी शुरू कर दिया था. उपद्रव मचा रहे उपद्रवियों ने पुलिस को भी नहीं बख्शा. उपद्रवियों के आगे पुलिस भी बेबस हो गई.

ये पढ़ें:धौलपुर: शहर भाजपा के मंडल अध्यक्ष पर जानलेवा हमला, हालत नाजुक

आंदोलनकारियों द्वारा शिक्षक भर्ती के अनारक्षित 1167 पदों को एसटी वर्ग से भरने की मांग की जा रही थी. इसको लेकर प्रदर्शनकारियों ने अराजकता की हदें पार कर दी. उपद्रवियों ने उदयपुर अहमदाबाद हाईवे के 10 किलोमीटर तक के इलाके को कब्जे में ले लिया था और करोड़ों रुपए की संपत्ति का नुकसान कर दिया. इतना ही नहीं उपद्रवियों ने मकानों में भी तोड़फोड़ और लूटपाट की वारदातों को अंजाम दिया.

डूंगरपुर जिले के आसपुर स्टेट हाईवे पर डाबेला गांव में डूंगरी पर चढ़कर आदिवासी युवाओं ने पत्थरबाजी की थी और पुलिस को 6 किलोमीटर पीछे खदेड़ दिया. वहीं सड़क से गुजर रहे वाहनों और दुकान को लूट कर आग के हवाले कर दिया था. आसलपुर हाईवे पर डाबेला में हमला बोलते हुए एक कॉलोनी में लूटपाट कर दी. वहीं रास्ते में 7 ट्रकों को लूट कर आग लगा दी और एक होटल पर भी हमला किया था. फिलहाल सीआईडी सीबी मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details