जयपुर.डूंगरपुर हिंसा मामले में दर्ज प्रकरणों की जांच अब सीआईडी सीबी को सौंपी गई है. सीआईडी सीबी के एसपी सुनील विश्नोई की अगुवाई में 4 लोगों की विशेष टीम का गठन किया गया है. राजस्थान पुलिस मुख्यालय के सुपरविजन में पूरे मामले की जांच पड़ताल होगी. सीआईडी सीबी डूंगरपुर हिंसा के मामले में जांच पड़ताल उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट देगी.
डूंगरपुर में आदिवासियों द्वारा हाईवे बंद किया गया था और हिंसक प्रदर्शन करते हुए आगजनी और लूट की वारदात को भी अंजाम दिया गया था. जिसमें पुलिस ने कई मामले दर्ज किए थे. इस पूरे प्रकरण में फायरिंग के दौरान लोगों की मौत भी हुई थी और इसके साथ ही कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे. पूरे प्रकरण में जांच करने के लिए विशेष टीम बनाई गई है.
बता दें कि शिक्षक भर्ती 2018 में खाली सीटों को एसटी कोटे से भरने की मांग को लेकर हिंसक आंदोलन शुरू हुआ था. आंदोलनकारियों ने हाईवे पर भी कब्जा जमाकर प्रदर्शन किया था और पहाड़ियों से पुलिस के ऊपर पत्थरबाजी भी की थी. उपद्रवियों ने लूट मचाना भी शुरू कर दिया था. उपद्रव मचा रहे उपद्रवियों ने पुलिस को भी नहीं बख्शा. उपद्रवियों के आगे पुलिस भी बेबस हो गई.