जयपुर. त्योहारी सीजन को देखते हुए मिलावटखोरी का धंधा शुरु हो गया है. ऐसे में (CID CB action on Jaipur factories) शुद्ध के लिए युद्ध अभियान ने भी रफ्तार पकड़ ली है. शहर में मिलावटखोरों पर कार्रवाई के लिए पुलिस मुख्यालय की क्राइम ब्रांच की टीम ने विश्वकर्मा और झोटवाड़ा इंडस्ट्रियल इलाकों में एक ऑयल मिल और मसाले की फैक्ट्री पर छापा मारा. पुलिस की मौजूदगी में फूड डिपार्टमेंट के अफसरों ने सरसों तेल व मसालों के सैंपल लिए और इन सैंपलों की जांच रिपोर्ट आने तक इन गोदामों को सीज कर दिया.
यह कार्रवाई एडीजी क्राइम रवि प्रकाश मेहरड़ा के निर्देशों पर डीएसपी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ व (Raid In Factories in Jaipur) पुलिस इंस्पेक्टर रामसिंह नाथावत के नेतृत्व में पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम ने की. इनमें टीम ने छापामारी टैगोर ब्रांड के सरसों का तेल बनाकर बेचने वाली 3 फर्मों के गोदामों व फैक्ट्री में की. रोड नंबर 9 एफ 2 पर अलसुबह पुलिस की टीम ने छापा मारा. पुलिस के साथ फूड डिपार्टमेंट की टीम भी शामिल थी.
पढ़ें. Shudh Ke Liye Yudh Abhiyan Rajasthan: बीकानेर में चिकित्सा विभाग की कार्रवाई, नष्ट करवाया 2.5 हजार लीटर खाद्य तेल
फूड डिपार्टमेंट के सेंट्रल लैब के अफसर देवेंद्र सिंह ने बताया कि गोदाम में पहले भी मिलावट की (Jaipur factories alleged of making fake oil) शिकायतें मिली थी. प्रथम दृष्टया यहां मिलावटी तेल बनाकर बाजारों में बेचना लग रहा है. टेस्टिंग के लिए सैंपल लिए गए हैं. देवेंद्र सिंह के मुताबिक फैक्ट्री में ही छत पर राइस ऑयल व सरसों ऑयल से भरे हुए बड़े स्टोरेज हैं. इन्हें मिक्स कर पाइपों के जरिए गोदाम में मशीनों से टिन व डिब्बों में पैकिंग की जाती है.
15 दिनों की निगरानी के बाद की छापेमारीःविश्वकर्मा में कार्रवाई करने पहुंचे क्राइम ब्रांच के पुलिस इंस्पेक्टर रामसिंह नाथावत ने बताया कि कई दिनों से पीएचक्यू में क्राइम ब्रांच को मिलावटी तेल व मसालों की शिकायत मिल रही थी. इसी आधार पर करीब 15 दिनों से निगरानी के बाद गुरुवार को विश्वकर्मा और झोटवाड़ा में मसाले व तेल फैक्ट्री पर छापे मारे गए. पुलिस इंस्पेक्टर रामसिंह ने बताया कि इसी तरह विश्वकर्मा में रोड नंबर 9 एच पर मसाले की फैक्ट्री पर छापा मारा. वहां डंठल काटकर धनिया तैयार किया जा रहा था. वहां से भी फूड डिपार्टमेंट ने सैंपल लिए है.
पढ़ें. शुद्ध के लिए युद्ध अभियान: माप-तोल में गड़बड़ी करने वालों पर सख्त कार्रवाई, वसूला 4 लाख से अधिक का जुर्माना
पुलिस को सूचना मिली थी तेल की फैक्ट्री में पॉम ऑइल में अन्य मिलावट कर और एसेंस मिलाकर सरसों का तेल तैयार किया जा रहा है. इसे बाजार में विभिन्न ब्रांड के नाम से बेचा जा रहा है. नकली सरसों का तेल भी बाजार में उसी कीमत पर बेचा जा रहा है जिस कीमत पर असली सरसों का तेल मिलता है. फिलहाल फूड डिपार्टमेंट की टीम ने सैंपल लिए हैं और सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद ही इस बात की पुष्टि हो सकेगी कि तेल नकली है या नहीं.
यह सामान किया गया सीज:जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि टीम ने गोयल ऑयल एंड दाल मिल से सरसों का तेल का नमूना लेकर 13 हजार किलो सरसों का तेल सीज किया है. उन्होंने बताया कि टीम ने सूर्या इंटरप्राइजेज विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एरिया का निरीक्षण कर मिर्च, हल्दी एवं धनिया पाउडर का नमूना लेकर 735 किलोग्राम धनिया पाउडर सीज किया है. वहीं टीम ने तिरुपति उद्योग झोटवाड़ा इंडस्ट्रियल एरिया से सरसों का तेल और रिफाइंड सोयाबीन तेल का नमूना लिया गया. उक्त कार्रवाई में खाद्य सुरक्षा अधिकारी नरेश कुमार एवं रतन सिंह गोदारा, डेयरी प्रतिनिधि राहुल मिश्रा, पुखराज एवं क्राइम ब्रांच जयपुर पुलिस मुख्यालय की टीम शामिल रही.