जयपुर. पुलिस मुख्यालय की सीआईडी क्राइम ब्रांच ने सोमवार देर रात एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए ट्रेन के जरिए मध्यप्रदेश से तस्करी कर राजस्थान लाई जा रही 48 लाख रुपये की स्मैक बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. सीआईडी सीबी द्वारा लगातार (CID CB Big Action) सड़क मार्ग से तस्करी कर लाए जाने वाले मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने के चलते तस्कर ट्रेन से मादक पदार्थ लेकर राजस्थान पहुंचा था, जिसे मुखबिर तंत्र के जरिए मिली सूचना के आधार पर दबोच लिया गया.
डीआईजी सीआईडी सीबी राहुल प्रकाश ने बताया कि टीम को सूचना मिली थी कि बांद्रा-हरिद्वार एक्सप्रेस के जरिए एक तस्कर मादक पदार्थ की डिलीवरी करने राजस्थान आ रहा है. जिस पर टीम ने तुरंत एक्शन लेते हुए सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के अंदर से तस्कर मलुआ मीणा को दबोच लिया और साथ ही उसके बैग से 325 ग्राम स्मैक (CID Caught Smack) बरामद की गई. आरोपी से बरामद की गई स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 48 लाख रुपये आंकी गई है.