राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भाजपा में अब उपमहापौर के नाम पर मंथन शुरू...इन्हें मिल सकता है मौका - उपमहापौर का चुनाव

जयपुर ग्रेटर नगर निगम में भाजपा अब उपमहापौर के नाम के लिए मंथन कर रही है. भाजपा शहर अध्यक्ष राघव शर्मा ने ईटीवी भारत से बातचीत में संकेत दिए कि उपमहापौर के पद पर किसी अनुभवी पार्षद को मौका मिल सकता है. बताया जा रहा है कि मालवीय नगर और विद्याधर नगर से आने वाले पार्षदों में से किसी को उपमहापौर बनाया जा सकता है.

greater nagar nigam,  deputy mayor election
भाजपा में उपमहापौर के नाम पर मंथन शुरू

By

Published : Nov 10, 2020, 6:25 PM IST

Updated : Nov 11, 2020, 7:49 AM IST

जयपुर.जयपुर ग्रेटर नगर निगम में भाजपा प्रत्याशी सौम्या गुर्जर के महापौर निर्वाचित होने के बाद अब पार्टी के स्तर पर उपमहापौर के नामों पर मंथन शुरू हो गया है. बताया जा रहा है पार्षद पुनीत कर्णावत, जितेन्द्र श्रीमाली, दिनेश कांवट और दिनेश गौड़ में से कोई एक भाजपा का प्रत्याशी हो सकता है. इन सभी को बुधवार की सुबह भाजपा मुख्यालय बुलाया गया है. जहां किसी एक का नाम फाइनल होगा.

चूंकि महापौर का पद महिला के खाते में गया लिहाजा उपमहापौर का पद पुरुष पार्षद को ही मिलेगा. हालांकि अंतिम निर्णय भाजपा प्रदेश नेतृत्व की ओर से किया जाएगा, लेकिन जयपुर शहर भाजपा अध्यक्ष राघव शर्मा ने भी कुछ संकेत दिए हैं.

ग्रेटर में पुरुष पार्षद को मिल सकता है उपमहापौर का पद

सौम्या गुर्जर के निर्वाचन के बाद जयपुर शहर भाजपा अध्यक्ष राघव शर्मा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में इस बात को स्वीकार किया कि सौम्या गुर्जर युवा हैं और अनुभव के साथ मिलकर अब निगम के कामकाज को संभालेंगी. मतलब यह साफ है कि उपमहापौर पद पर पार्टी द्वारा अपने अनुभवी और वरिष्ठ पार्षद को ही मौका दिया जाएगा.

पढे़ं:कोटा नगर निगम में चला कांग्रेस का 'जादू'...दक्षिण में भी राजीव अग्रवाल 2 वोट से जीते

राघव शर्मा के अनुसार बीजेपी की एकजुटता और संगठन की ताकत के बदौलत महापौर चुनाव में भाजपा ने अपने 88 पार्षदों के अलावा 9 अन्य निर्दलीय और भाजपा समर्थित पार्षदों का भी मत हासिल किया जो इस बात को दर्शाता है कि बीजेपी इन चुनावों में पूरी तरह संगठित और मजबूत रहें और इसी मजबूती के साथ पार्टी ने जनता से जो वादे किए हैं, उसे पूरे किए जाएंगे.

मालवीय नगर या विद्याधर नगर से हो सकता है नया उपमहापौर...

जयपुर ग्रेटर नगर निगम में यदि विधानसभा वाइज आकलन करें तो सौम्या गुर्जर सांगानेर से आती हैं, ऐसे में अब उपमहापौर का पद सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में आने वाले वार्ड के पार्षदों से नहीं भरा जाएगा. ऐसे में सबसे अधिक चांस बनता है मालवीय नगर और विद्याधर नगर से आने वाले पार्षदों का. माना जा रहा है पार्टी मालवीय नगर और विद्याधरनगर विधानसभा क्षेत्र से आने वाले भाजपा पार्षद पुनीत कर्णावत, दिनेश शर्मा, दिनेश कांवट या जितेंद्र श्रीमाली में से किसी एक को उपमहापौर पद से नवाज सकती है.

पढे़ं:Exclusive Interview: नवनिर्वाचित महापौर सौम्या गुर्जर ने कहा- जयपुर को स्वस्थ और स्वच्छ बनाना होगी प्राथमिकता

पुनीत कर्णावत पूर्व यूडीएच मंत्री राजपाल सिंह शेखावत के नजदीकी भी हैं और संगठन में काम करने का उनका पुराना तजुर्बा रहा है. वहीं जितेंद्र श्रीमाली भी भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं में शुमार हैं और पूर्व में वो प्रदेश प्रवक्ता भी रह चुके हैं. मौजूद बोर्ड में भाजपा के कई वरिष्ठ पार्षद भी जो उपमहापौर के पद के दावेदार हैं.

महापौर पद महिला प्रत्याशी के जितने के बाद अब इस बात की संभावना ना के बराबर है कि उपमहापौर के पद पर भी पार्टी किसी महिला पार्षद को बैठाएगी. मालवीय नगर से आने वाले पार्षदों के नाम संगठन के भीतर चर्चाओं में हैं. अंतिम निर्णय प्रदेश भाजपा नेतृत्व की ओर से लिया जाएगा.

विधायकों से फोन पर ली संगठन ने राय...

जयपुर ग्रेटर नगर निगम का अगला उपमहापौर कौन होगा, इस संबंध में भाजपा संगठन ने क्षेत्र के मौजूदा विधायक और विधायक प्रत्याशियों से फोन कर उनकी राय मांगी है. सभी विधायक और विधायक प्रत्याशियों के पास संगठन की ओर से महापौर चुनाव होने के बाद यह फोन किए गए. संभवत सब की राय को शामिल करते हुए पार्टी अब उपमहापौर पद पर किसे बैठाना है, उसका निर्णय लेगी.

Last Updated : Nov 11, 2020, 7:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details