राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान कांग्रेस की वर्चुअल बैठक में कोरोना से लड़ने पर मंथन, CM गहलोत ने भाजपा पर साधा निशाना

प्रदेश में कोरोना संक्रमण के उपजे हालातों पर चर्चा के लिए कांग्रेस कमेटी की ओर से सोमवार को वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में सीएम अशोक गहलोत ने भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि भाजपा केवल सांप्रदायिकता की राजनीति करती है. बैठक में संगठन से जुड़ी गतिविधियों के बारे में भी विस्तृत चर्चा हुई.

Virtual meeting of Rajasthan Congress,  Rajasthan Congress News
राजस्थान कांग्रेस की वर्चुअल बैठक

By

Published : Apr 26, 2021, 6:29 PM IST

Updated : Apr 26, 2021, 7:09 PM IST

जयपुर. प्रदेश कांग्रेस की वर्चुअल बैठक में कोरोना से लड़ने पर महामंथन हुआ. बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा केवल सांप्रदायिकता की राजनीति करती है और लोगों को भड़का कर हिंदुत्व के मुद्दे पर राजनीति करती है. उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में कांग्रेस कार्यकर्ता अपनी अहम भूमिका निभाएं.

राजस्थान कांग्रेस की वर्चुअल बैठक

पढ़ें- गहलोत सरकार ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए IAS-IPS अफसरों को मैदान में उतारा, फिर भी Corona Uncontrol

गहलोत ने कहा कि युवाओं के फ्री वैक्सीनेशन से सरकार पर 3000 करोड़ का बोझ पड़ेगा. इसके लिए बजट में अलग से व्यवस्था करनी पड़ेगी. गहलोत ने कहा कि इंदिरा रसोई का भोजन कोरोना में फ्री किया गया है. साथ ही 1000 अस्पतालों में मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के तहत 5 लाख रुपए तक का इलाज होगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लगातार कदम उठा रही है.

जिला स्तर पर कोविड कंट्रोल रूम स्थापित होना चाहिए: माकन

इस दौरान राजस्थान प्रदेश प्रभारी अजय माकन ने कहा कि पीसीसी की तर्ज पर जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित होने चाहिए, जिससे जरूरतमंद लोगों की सहायता की जा सके. कंट्रोल रूम में विशेषज्ञ डॉक्टरों की ड्यूटी भी लगानी चाहिए. पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी का कहना है कि यह आरोप-प्रत्यारोप का दौर नहीं है. हमारा काम का फोकस कोरोना महामारी की रोकथाम पर ही होना चाहिए.

वहीं, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस संगठन की वर्चुअल बैठक में कोरोना को रोकने के उपायों पर चर्चा की गई. बैठक में प्रभारी महासचिव अजय माकन ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ओर से भेजे गए संदेश को सुनाया. उन्होंने कहा कि सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं में इस बात को लेकर रोष है कि मोदी सरकार राजस्थान के साथ भेदभाव कर रही है.

पढ़ें- COVID-19 : जानें राजस्थान के प्रमुख शहरों में कितने खाली बचे हैं ऑक्सीजन बेड, ICU और वेंटिलेटर्स

केंद्र सरकार को राजस्थान के साथ भेदभाव नहीं करना चाहिए: डोटासरा

डोटासरा ने कहा कि राजस्थान ने 25 में से 25 सांसद बीजेपी को दिए हैं, इसलिए केंद्र सरकार को राजस्थान के साथ भेदभाव नहीं करना चाहिए. दवाई और ऑक्सीजन की आपूर्ति को लेकर जो भेदभाव किया जा रहा है, उससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं में आक्रोष है. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए पीसीसी स्तर पर लगातार माॅनिटरिंग हो रही है. राज्य सरकार के साथ पीसीसी लगातार कोविड मरीजों को राहत पहुंचाने का काम कर रही है.

मोदी सरकार राजस्थान के खिलाफ काम कर रही है: खाचरियावास

परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि केंद्र सरकार राजस्थान के खिलाफ काम कर रही है. उन्होंने कहा कि हम चुप नहीं बैठेंगे, हम छोटे स्तर ही सही लेकिन केंद्र की नीतियों का विरोध करेंगे. चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने भी ऑक्सीजन की कमी को लेकर केंद्र सरकार को दोषी ठहराया.

केंद्र सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है: रघु शर्मा

रघु शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार राजस्थान के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार हमें जरूरत के मुताबिक भी ऑक्सीजन की आपूर्ति नहीं कर रही है. राजस्थान में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है.

माकन ने कार्यकर्ताओं को दी नसीहत

वहीं, कांग्रेस संगठन की वर्चुअल बैठक में कोरोना का मुद्दा छाया रहा. प्रभारी महासचिव अजय माकन ने जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश देकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को अपनी जिम्मेदारी के साथ काम करने की नसीहत भी दी है.

Last Updated : Apr 26, 2021, 7:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details