जयपुर.राजस्थान में एक तरफ मंत्रिमंडल विस्तार (Cabinet Expansion in Rajasthan) और फेरबदल की कवायद के बीच प्रदेश प्रभारी अजय माकन (Ajay Maken) विधायकों और संगठन के नेताओं की रायशुमारी कर दिल्ली लौट चुके हैं. तो दूसरी ओर अब राजस्थान में कांग्रेस (Congress) सरकार बनने के बाद चुनावी घोषणा पत्र में किए गए वादे कितने पूरे हुए, इसे देखने के लिए शनिवार को कांग्रेस पार्टी की राजस्थान के चुनावी घोषणा पत्र (Rajasthan Election Manifesto) के चेयरमैन और छत्तीसगढ़ के मंत्री ताम्रध्वज साहू और सांसद अमर सिंह जयपुर आ रहे हैं. साहू और अमर सिंह शनिवार को सीएम आवास पर चुनावी वादों को लेकर समीक्षा करेंगे.
पढ़ें- क्या होगा पायलट का भविष्य...माकन ने साफ कर दिया है, सुनिये क्या कहा
बता दें, साहू दोपहर 12 बजे जयपुर पहुंचेंगे. इसके बाद दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक लगातार 4 घंटे तक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot), पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और तमाम मंत्रियों के साथ घोषणा पत्र में किए गए वादों और उनके क्रियान्वयन को लेकर समीक्षा बैठक लेंगे. कांग्रेस पार्टी की ओर से बनी राजस्थान की चुनाव घोषणा पत्र समिति कि यह दूसरी बैठक होगी.
इस कमेटी की पहली बैठक 25 सितंबर को हुई थी. इस बैठक को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने 28 जुलाई को सभी मंत्रियों के साथ घोषणा पत्र की प्रगति को लेकर बैठक की थी, जिसमें निकल कर आया था कि राजस्थान में अब तक विधानसभा चुनाव में किए गए 501 वादों में से 64 फीसदी वादे पूरे कर दिए गए हैं.