राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

माकन की रायशुमारी के बाद चुनावी घोषणा पत्र पर मंथन आज, तैयार होगा गहलोत सरकार का रिपोर्ट कार्ड - Rajasthan News

राजस्थान कांग्रेस (Rajasthan Congress) प्रभारी अजय माकन (Ajay Maken) की रायशुमारी के बाद अब कांग्रेस घोषणा पत्र कमेटी देखेगी कि चुनावी वादे पूरे करने में कौन सा मंत्री पास हुआ और कौन सा फेल. राजस्थान के चुनावी घोषणा पत्र (Election Manifesto) के चेयरमैन ताम्रध्वज साहू और सांसद अमर सिंह आज जयपुर आ रहे हैं. साहू और अमर सिंह सीएम आवास पर चुनावी वादों को लेकर समीक्षा करेंगे.

rajasthan election manifesto,  Tamradhwaj Sahu Jaipur tour
ताम्रध्वज साहू

By

Published : Jul 31, 2021, 7:52 AM IST

जयपुर.राजस्थान में एक तरफ मंत्रिमंडल विस्तार (Cabinet Expansion in Rajasthan) और फेरबदल की कवायद के बीच प्रदेश प्रभारी अजय माकन (Ajay Maken) विधायकों और संगठन के नेताओं की रायशुमारी कर दिल्ली लौट चुके हैं. तो दूसरी ओर अब राजस्थान में कांग्रेस (Congress) सरकार बनने के बाद चुनावी घोषणा पत्र में किए गए वादे कितने पूरे हुए, इसे देखने के लिए शनिवार को कांग्रेस पार्टी की राजस्थान के चुनावी घोषणा पत्र (Rajasthan Election Manifesto) के चेयरमैन और छत्तीसगढ़ के मंत्री ताम्रध्वज साहू और सांसद अमर सिंह जयपुर आ रहे हैं. साहू और अमर सिंह शनिवार को सीएम आवास पर चुनावी वादों को लेकर समीक्षा करेंगे.

पढ़ें- क्या होगा पायलट का भविष्य...माकन ने साफ कर दिया है, सुनिये क्या कहा

बता दें, साहू दोपहर 12 बजे जयपुर पहुंचेंगे. इसके बाद दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक लगातार 4 घंटे तक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot), पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और तमाम मंत्रियों के साथ घोषणा पत्र में किए गए वादों और उनके क्रियान्वयन को लेकर समीक्षा बैठक लेंगे. कांग्रेस पार्टी की ओर से बनी राजस्थान की चुनाव घोषणा पत्र समिति कि यह दूसरी बैठक होगी.

इस कमेटी की पहली बैठक 25 सितंबर को हुई थी. इस बैठक को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने 28 जुलाई को सभी मंत्रियों के साथ घोषणा पत्र की प्रगति को लेकर बैठक की थी, जिसमें निकल कर आया था कि राजस्थान में अब तक विधानसभा चुनाव में किए गए 501 वादों में से 64 फीसदी वादे पूरे कर दिए गए हैं.

मंत्रियों के परफॉर्मेंस का बनेगा आधार

मुख्यमंत्री आवास पर आज होने वाली इस बैठक में सभी मंत्री भी शामिल होंगे. जिस तरह से प्रदेश प्रभारी अजय माकन (Ajay Maken) ने 2 दिन तक विधायकों की रायशुमारी की और मंत्रियों के बारे में जानकारी ली, आज हो रही बैठक को भी मंत्रियों के परफॉर्मेंस के साथ जोड़कर देखा जा रहा है.

चुनावी घोषणा पत्र (Election Manifesto) को लेकर किस मंत्री के विभाग में बेहतर काम हुआ है और कौन सा मंत्री ऐसा है जिसका विभाग चुनावी घोषणा पत्र पूरे करने में फिसड्डी है, यह भी सामने आ जाएगा. आगामी गहलोत मंत्रिमंडल के विस्तार और पुनर्गठन में मंत्री की कुर्सी बचेगी या जाएगी इसका भी एक आधार इस कमेटी की रिपोर्ट होगी.

पढ़ें-माकन का मानक तय : राजस्थान में कई मंत्री शिफ्ट होंगे संगठन में...माकन ने कह दिया- 'मैं ही दिल्ली'

बता दें कि आज होने वाली बैठक में कमेटी के चेयरमैन के तौर पर ताम्रध्वज साहू और सदस्य सांसद अमर सिंह के साथ ही इस कमेटी के सदस्य के तौर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा मंत्रियों के साथ बैठकर यह देखेंगे कि उनके विभागों में कितना काम हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details