जयपुर. निकाय चुनाव को लेकर प्रदेश भाजपा मुख्यालय में गुरुवार को प्रत्याशियों के नामों पर चिंतन और मनन का दौर शुरू होगा. 2 दिन चलने वाले इस मंथन के पहले दिन गुरुवार को जयपुर, जोधपुर, बीकानेर और भरतपुर संभाग से जुड़े पार्टी नेताओं को प्रत्याशियों के पैनल के साथ बुलाया गया है.
निकाय प्रत्याशियों के नाम पर मंथन जल्द गुरुवार सुबह करीब 11:30 बजे पहले इन नेताओं की सामूहिक बैठक होगी. जिसे पार्टी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया और निकाय चुनाव को लेकर बनाई गई, प्रदेश स्तरीय प्रबंध और संचालन समिति संबोधित करेगी और फिर हर जिले से प्रत्याशियों का पैनल लेकर आए नेताओं से अलग-अलग चर्चा की जाएगी.
24 जिलों के 49 निकायों में होने हैं चुनाव-
नवंबर में प्रदेश के 49 निकायों में चुनाव होने हैं और भाजपा के संगठनात्मक दृष्टि से यह निकाय 24 जिलों में आते हैं. लिहाजा प्रत्याशियों के पैनल पर चर्चा के लिए इन 24 जिलो से जुड़े पार्टी नेताओं को जयपुर बुलाया गया है. जो नेता प्रत्याशियों का पैनल लेकर आएंगे, उनमें जिला अध्यक्ष जिले के संगठन प्रभारी और संबंधित जिले में बनाए गए निकाय प्रभारी शामिल रहेंगे.
पढ़ें: दिवाली के बाद भी रामा-श्यामा का दौर जारी, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पूनिया ने सीएम गहलोत से उनके आवास पर की मुलाकात
पैनल में शामिल नामों पर चर्चा का सिलसिला गुरुवार और शुक्रवार को यथावत जारी रहेगा और 1 नवंबर तक पार्टी सभी प्रत्याशियों के नाम फाइनल कर देगी. जिनकी घोषणा संबंधित जिला अध्यक्ष अपने-अपने इलाकों में जाकर करेंगे.