राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Merry Christmas: जयपुर में क्रिसमस की धूम, लोग कर रहे उत्साह के साथ सेलीब्रेट

जयपुर में क्रिसमस जमकर सेलिब्रेट किया जा रहा है. क्रिसमस पर आयोजन स्थलों को रेड थीम से सजाया गया है. वहीं क्रिसमस की पूर्व संध्या पर आयोजित पार्टियों में लोगों ने क्रिसमस केक और लाइव म्यूजिक खूब एन्जॉय किया.

jaipur news, christmas in jaipur, जयपुर में क्रिसमस, जयपुर न्यूज
जयपुर में क्रिसमस सेलीब्रेशन

By

Published : Dec 25, 2019, 10:22 AM IST

जयपुर.गुलाबी नगरी में क्रिसमस की धूम देखी जा रही है. शहर में देशी-विदेशी पर्यटक सेलिब्रेट करने पहुंचे. 25 दिसंबर को प्रभु यीशु का जन्मोत्सव क्रिसमस पर्व मनाया जा रहा है. वहीं क्रिसमस की पूर्व संध्या पर जयपुरवासियों ने क्रिसमस को उत्साह के साथ सेलीब्रेट किया.

जयपुर में क्रिसमस सेलीब्रेशन...

राजधानी में क्रिसमस बहुत ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. बुधवार को लोगों ने फादर द्वारा सुनाई गई क्रिसमस की विशेष प्रार्थना सभा को सुना. साथ ही लोगों ने क्रिसमस केक और लाइव म्यूजिक एन्जॉय किया. वहीं आयोजन स्थल को रेड थीम से सजाया गया है. सांता क्लॉज ने सभी को मेरी क्रिसमस विश किया. वहीं सांता क्लॉज ने बच्चों को चॉकलेट्स बांटी, जिससे बच्चों के चेहरे खिल उठे. वहीं एक होटल में आयोजित हुई क्रिसमस पार्टी में शेफ ने अनेक देशी-विदेशी व्यंजनों को बनाया. केक को गिराजघर का आकार देकर प्रभु यीशु के जीवन को दर्शाया. साथ ही 100 फीट का बुफे तैयार किया गया, जो लोगों के बीच मे आकर्षण का केंद्र बना.

यह भी पढ़ें. टॉप टेन पीपुल ऑफ राजस्थान सीजन-4, मिलिए राजस्थान के टॉप 10 हस्तियों से...

बुधवार को प्रभु यीशु के जन्म उत्सव मनाया जा रहा है. इसको लेकर सभी चर्च सजकर तैयार हैं. सुबह मॉर्निंग कैरोल्स से दिन की शुरूआत हुई. दोपहर में सभी गिरजाघरों में केक काटा जाएगा और सभी एक दूसरे को क्रिसमस की बधाईयां दे रहे हैं. इस दौरान चर्च के फादर शहरवासियों को प्रभु यीशु के जन्म का संदेश देंगे और बाइबिल का संदेश पढ़कर सुनाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details