जयपुर.एसीबी स्पेशल यूनिट जयपुर प्रथम ने मंगलवार दोपहर कार्रवाई को अंजाम देते हुए चौमू नगरपालिका के सहायक नगर नियोजक को 15 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया ( Assistant Town Planner arrested in bribe case) है. पट्टा जारी करने की एवज में रिश्वत की मांग की गई, जिस पर परिवादी ने इसकी शिकायत एसीबी मुख्यालय में की. एक अन्य मामले में एसीबी ने फागी तहसील के पटवार हल्का हथेली के पटवारी को 4 हजार रुपए की रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया है.
परिवादी की शिकायत का सत्यापन करने के बाद मंगलवार को ट्रैप कार्रवाई की गई और आरोपी को रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया गया. एसीबी डीजी बीएल सोनी ने बताया कि परिवादी ने एसीबी मुख्यालय में आकर यह शिकायत दी थी कि उसकी भूमि का आबादी का पट्टा जारी करने की एवज में चौमू नगरपालिका के सहायक नगर नियोजक दिवाकर शर्मा 40 हजार रुपए की रिश्वत मांग कर परेशान कर रहे हैं. एसीबी मुख्यालय ने शिकायत प्राप्त होते ही एसीबी स्पेशल यूनिट जयपुर प्रथम को मामले की पड़ताल के लिए लगा दिया.
एसीबी टीम ने जब शिकायत का सत्यापन किया, तो सत्यापन के दौरान आरोपी सहायक नगर नियोजक दिवाकर शर्मा ने परिवादी से 5 हजार रुपए की रिश्वत वसूल की. जिस पर मंगलवार को ट्रैप की कार्रवाई में आरोपी को रिश्वत के 15 हजार रुपए लेते हुए गिरफ्तार किया गया. आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान शुरू किया गया है. आरोपी को गिरफ्तार कर एसीबी मुख्यालय लाया गया है, जहां उससे पूछताछ की जा रही है. आरोपी के कार्यालय, आवास व अन्य ठिकानों पर एसीबी टीम सर्च कार्रवाई कर रही है.