जयपुर. राजस्थान में सर्दी सितम ढा रही है. हाड़ कंपाने वाली सर्दी का दौर शुरू हो गया है. बीती रात माउंट आबू में पारा जमाव बिंदु तक पहुंच गया. माउंट आबू में तापमान -3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है. आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में गिरावट होने की संभावना है.
राजस्थान में सर्दी का आलम ये है कि बीते 48 घंटे में न्यूनतम तापमान 5 से 8 डिग्री तक गिर चुका है. धूप निकलने से नमी में कमी आई है. मौसम विभाग ने आगामी दिनों के लिए घने कोहरे और शीतलहर का यलो अलर्ट जारी किया है. 13 जनवरी तक बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, नागौर, झुंझुनू, भरतपुर, अलवर, सीकर, जयपुर समेत कई जगह पर शीत लहर की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही 15 जनवरी तक आसमान साफ रहने की संभावना जताई गई है.
प्रदेश में न्यूनतम तापमान
प्रदेश में न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 6.1 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 4 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 5.5 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 7.6 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 7.1 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 5.9 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 4 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 8 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 11.3 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 6.8 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 5.6 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
पढ़ें- Temperature Falls in Sirohi: पारा फिर गिरा, माइनस 2 डिग्री हुआ रिकॉर्ड
वहीं बाड़मेर में 9.3 डिग्री सेल्सियस, पाली में 6.2 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 7.7 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 6.6 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 10.4 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 6.6 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 6.3 डिग्री सेल्सियस, गंगानगर में 6.8 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 11.2 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 5 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 7.6 डिग्री सेल्सियस, बारां में 7.9 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 4.6 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 10.3 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 6.5 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 6.8 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 7.8 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 4.4 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.
जयपुर में मौसम खुला तो मिली राहत पाला पड़ने की संभावना, किसान चिंतित
किसानों को पाला पड़ने से फसल का नुकसान होने का डर सता रहा है. तेज बारिश और ओलावृष्टि से कई फसलों को नुकसान पहुंचा है. भरतपुर, टोंक, निवाई, झालावाड़, जयपुर समेत कई इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि होने से सरसों की फसल नष्ट हो गई है. अन्नदाताओं ने मुआवजे की मांग की है.
इसके साथ ही प्रदेश के कई इलाकों में फसलों को नुकसान पहुंचा है. मौसम विभाग के अनुसार जयपुर, जोधपुर, अजमेर, उदयपुर समेत कई जगह पर मौसम शुष्क रहने की संभावना है. आगामी 1 सप्ताह के दौरान मौसम पूरी तरह शुष्क रहने की संभावना है. आने वाले दिनों में तापमान में भी गिरावट होगी.